/newsnation/media/media_files/2025/06/09/Ksuw4OTthRQk7ccPexCI.jpg)
Model Anjali Varmora Suicide
Model Anjali Varmora Suicide: गुजरात के सूरत में अंजलि वर्मोरा नाम की एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली है. 23 साल की अंजलि ने अपने घर में पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस की जांच में कहा जा रहा है कि अंजलि मानसिक तनाव से जूझ रही थी, ऐसे में उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया. हालांकि अभी तक आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन मरने से पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर दो भावुक पोस्ट शेयर किए थे. जिसे पुलिस उनकी मौत से जोड़कर देख रही है.
भावुक पोस्ट किया शेयर
अंजलि ने 7 जून की रात को फांसी लगाई थी. जब उनके परिवार को कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं मिला. फिर दरवाजा तोड़ने पर देखा तो अंजलि फांसी पर लटकी मिली. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना से एक दिन पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर दो भावुक पोस्ट शेयर किए थे. एक में उन्होंने लिखा था- 'अगर सब जाए तो कोई समस्या नहीं, लेकिन जब प्रियजन चले जाते हैं तो बहुत तकलीफ होती है.' वहीं, दूसरी में लिखा था, 'आज उसने अहसास कराया कि मैं उसके लिए कुछ नहीं हूं.' अंजलि के इन पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो किसी वजह से काफी परेशान थी.
दो साल पहले हुई थी सगाई
पुलिस के मुताबिक, अंजलि वरमोरा अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ सूरत के नवसारी बाजार के पास रहती थी. वह पिछले कुछ महीनों से ‘रेवेन्यू मॉडल कास्टिंग एजेंसी’ के साथ मॉडलिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. वहीं, अंजलि कि दो साल पहले सूरत के ही रहने वाले एक व्यक्ति से सगाई हुई थी. वहीं, इस साल दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन मॉडल के मंगेतर की मां की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी शादी टल गई. वहीं, अब उनके फांसी लगाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- सांप ने ट्रांजिस्टर उठाकर छिपाया, तो सुपरहिट हुई थी फिल्म, भड़के एक्टर ने आदमी और जानवर को कर डाला कंपेयर