सांप ने ट्रांजिस्टर उठाकर छिपाया, तो सुपरहिट हुई थी फिल्म, भड़के एक्टर ने आदमी और जानवर को कर डाला कंपेयर

Bollywood Actor on Animal And Men: बॉलीवुड एक्टर की फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्होंने आदमी और जानवर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सांप, कुत्तों वाली फिल्म सुपरहिट हो जाती है.

Bollywood Actor on Animal And Men: बॉलीवुड एक्टर की फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्होंने आदमी और जानवर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सांप, कुत्तों वाली फिल्म सुपरहिट हो जाती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amzad khan

Bollywood Actor on Animal And Men

Bollywood Actor on Animal And Men: जब भी बॉलीवुड में खतरनाक विलेन्स की बात होती है तो शोले (Sholey) के गब्बर का नाम लिस्ट में सबसे पहला नजर आता है. हिंदी सिनेमा में दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Amzad Khan) भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्हें गब्बर के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. ये फिल्म सुपहिट साबित हुई थी, इसके हर एक डायलॉग आज भी हर किसी को याद हैं. इस फिल्म के बाद अमजद खान ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फ्लॉप साबित हुई. जिस वजह से एक्टर काफी निराश हो गए थे और गुस्से में उन्होंने आदमी और जानवर को लेकर सवाल उठाए थे. 

Advertisment

फिल्म फ्लॉप होने पर भड़के थे एक्टर

दरअसल, अमजद खान ने राज खोसला की उनकी फिल्म, ‘तेरी मांग सितारों से भर दूं’ में काम किया था. फिल्म की कहानी बेहतरीन थी, लेकिन बावजूद इसके ये फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में अमजद खान काफी निराश हो गए थे और उस दौर की फिल्मों का जिक्र करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'ये कोई नहीं समझ पाया कि कौन सी फिल्म चलती है, कौन सी नहीं. कुत्तों की, घोड़ों की फिल्में देखना लोग पसंद करते हैं और ये चल जाती है. अगर कुत्ते कोर्ट में जाकर गवाही दे तो फिल्म चलेगी. अगर साप उठाकर ट्रांजिस्टर छुपा दे. तो फिल्म चल जाती है.'

आदमी और जानवर पर उठाए सवाल

दरअसल, अमजद खान ने ऐसा इसलिए कहा था कि, क्योंकि शोले फिल्म में उनका एक डायलॉग था- 'सांप उठाकर ट्रांजिस्टर छुपा देता है' जिसे लोग आज भी याद करते हैं. वहीं, ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. ऐसे में एक्टर जानवर और आदमी पर सवाल उठाने लगे. उन्होंने कहा था- 'बड़ी अजीब बात है, लेकिन लोग कहते हैं कि फिल्म और कहानी को तभी पसंद किया जाता है, जो उसे लोग खुद से जोड़ते हैं. लेकिन दिख ये रहा है कि लोग आदमियों से खुद को कम, बल्कि जानवरों से ज्यादा जोड़ रहे हैं. एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 1992 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha की बिगड़ी तबीयत, हुआ बुरा हाल, पति शोएब ऐसे रख रहे एक्ट्रेस का ख्याल

ये भी पढ़ें-  Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना, इन हसीनाओं पर भी टिकी नजरें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Saanp Ki Kenchuli Amjad Khan sholey saanp ka sapna Sholey Film Sholey मनोरंजन न्यूज़ Amzad Khan
      
Advertisment