जिसे खून से लेटर लिखती थी लड़कियां, वो सुपरस्टार आधी रात को क्यों पहुंचा अपनी नौकरानी के घर?

Bollywood Superstar: इस सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना लोग उनकी गाड़ी के सामने आ जाते थे. यहां तक कि लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिखा करती थीं.

Bollywood Superstar: इस सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना लोग उनकी गाड़ी के सामने आ जाते थे. यहां तक कि लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिखा करती थीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rajesh Khanna (4)

Rajesh Khanna Photograph: (Social Media)

Bollywood Superstar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने खूब नाम कमाया. लेकिन हम आज बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में जैसा स्टारडम देखा, वैसा शायद ही कोई और एक्टर देख पाया होगा. इन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में आपनी एक अलग पहचान बना. इतना ही नहीं, वो अपने दौर के सबसे महंगे और मोटी फीस लेने वाले स्टार थे. एक्टर की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग थी कि लोग उनकी  एक झलक पाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी गाड़ी के सामने तक आ जाते थे. यहां तक कि लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिखा करती थीं.

Advertisment

कौन है बॉलीवुड के ये सुपरस्टार? 

हम बात कर रहे हैं,  बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की, जिन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होनें बॉलीवुड में अपना बेजोर दम दिखाया हैं. भले ही काका अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच हम आपको काका की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बातने जा रहे हैं, जो उनकी नौकरानी से जुड़ा है और शायद ही आप सब ये जानते होंगे. बता दें कि राजेश खन्ना एक बार आधी रात को अपनी नौकरानी के घर पहुंच गए थे. 

क्यों गए थे नौकरी के घर? 

राजेश खन्ना काफी दरियादिली इंसान थे, उन्होनें कभी पैसों की फिक्र नहीं की. तभी तो वो अपने स्टाफ की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. यही वजह है कि वो एक बार आधी रात को अपनी नौकरानी के घर चले गए थे. हुआ यूं था कि  राजेश खन्ना के घर में काम करने वाली एक नौकरानी की बहन की बाइपास सर्जरी हुई थी. उस दौरान काका ने उसकी सर्जरी का पूरा खर्चा खुद उठाया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह करीब 3 महीने तक कोई काम नहीं कर सकती. ऐसे में एक्टर को चिंता हुई कि उसका घर कैसे चलेगा. जिसके बाद वो आधी रात को 6 महीने का राशन लेकर नौकरानी के घर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- एक डर की वजह से अपने ही घर में कैद हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए 83 की उम्र में भी हैं कुंवारी

rajesh khanna news Rajesh Khanna films Rajesh Khanna
Advertisment