कूड़े के ढेर के पास नाजुक हालत में मिली थी मासूम बच्ची, सुपरस्टार ने लिया गोद, अब जीती हैं राजकुमारी जैसी जिंदगी

Superstar rescued a baby girl from garbage: आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कचरे के ढेर के पास मिली एक मासूम बच्ची को अपनाया और उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाया. आज वह बच्ची किसी एक्ट्रेस के कम खूबसूरत नहीं दिखती है.

Superstar rescued a baby girl from garbage: आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कचरे के ढेर के पास मिली एक मासूम बच्ची को अपनाया और उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाया. आज वह बच्ची किसी एक्ट्रेस के कम खूबसूरत नहीं दिखती है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-16T140404.350

कूड़े के ढेर के पास नाजुक हालत में मिली थी मासूम बच्ची

Superstar rescued a baby girl from garbage: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के बारे में हम अक्सर आपको कोई न कोई किस्सा बताते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कचरे के ढेर के पास मिली एक मासूम बच्ची को अपनाया और उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाया. आज वह बच्ची किसी एक्ट्रेस के कम खूबसूरत नहीं दिखती है. इस बच्ची की खूबसूरती और स्टाइल देख आप उससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

Advertisment

कौन हैं वो एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, बॉलिवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की, जो 80 के दशक के सुपरस्टार रहे है. वह ऐसा दौर था जब सिनेमा के पर्दे पर उनकी दीवानगी सर चढ़ कर बोलती थी. मिथुन बॉलीवुड के डिस्को डांसर थे. भारतीय सिनेमा में उन्होंने करीब 380 फिल्में की है.इसमें 'वतन के रखवाले', 'प्यार का देवता', 'अग्निपथ' समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. 

कूड़े के ढेर के पास मिली बच्ची

वहीं यादगार फिल्मों के अलावा मिथुन ने एक और ऐसा नेक काम किया है, जिसे जानकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे. बता दें कि मिथुन ने एक अनाथ बच्ची को राजकुमारी जैसी जिंदगी दी है. मिथुन के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटे मिमोह(महाक्षय), रिमोह(उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी है. लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दिशानी उनकी बेटी नहीं है बल्कि मिथुन ने उन्हें गोद लिया था. बताया जाता है दिशानी के परिवार ने उनको कूड़ेदान में फेंक दिया था और उन्हें वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा था इसके बाद एक एनजीओ ने उन्हें रेस्क्यू किया था. वह उस वक्त नाजुक हालत में थी. इसके बाद एक बंगाली न्यूज पेपर में दिशानी के बारे में खबर छपी, जिसपर मिथुन की नजर पड़ी और उन्होंने इस खबर को पढ़ते ही फौरन फैसला कर लिया कि वह कूड़े के ढेर में मिली इस बच्ची को अपनाएंगे. 

राजकुमारी जैसी जी रही जिंदगी

इसके बाद अभिनेता ने ना सिर्फ दिशानी को अपनाया, उन्हें अपना नाम भी दिया और अच्छी परवरिश और पढ़ाई भी. दिशानी आज विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और एक राजकुमारी जैसी लग्जरी लाइफ जी रही हैं. वहीं दिशानी अब बड़ी हो गई हैं साथ ही वह काफी खूबसूरत भी दिखती हैं. सोशल मीडिया पर दिशानी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशानी ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इंस्टा पर उन्हें 97k से ज्यादा लोग फाॅलो करते हैं. 

ये भी पढ़ें- ' अचानक चला गया', किसकी मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, क्या है करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर से कनेक्शन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news mithun chakraborty birthday Mithun Chakraborty daughter mithun chakra mithun chakraborty unknown facts Mithun Chakraborty daughter Dishani
      
Advertisment