' अचानक चला गया', किसकी मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, क्या है करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर से कनेक्शन?

Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. वहीं उनके निधन के बीच हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. वहीं उनके निधन के बीच हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-16T123608.609

अमिताभ बच्चन ने किसके लिए लिखा इतना दुखद ब्लॉग?

Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death : करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) के एक्स पति संजय कपूर (Sunjay Kapur) का हाल ही में 12 जून को निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे पोलो खेल रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय पोलो खेलने के दौरान ही अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने लिखा दुखद पोस्ट

वहीं संजय कपूर के निधन के बीच हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा दुखद पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.  अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 'जीवन में एक चीज निश्चित है कि जीवन अनिश्चित है'. उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि, 'और आज की सुबह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक और दुख लेकर आई. एक बहुत करीबी दोस्त ने अपने बेटे को खो दिया. वहीं इतना यंग और एनर्जेटिक था और अचानक चला गया.  मेरे और मेरे दोस्त के लिए ये दुख और दर्द अकल्पनीय है. इस बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि ऐसा हो गया है. ऐसे समय में बस प्रार्थना ही की जा सकती है और अपनों को यह दुख सहने की ताकत देने के लिए उनके साथ खड़ा रहना ही हमारा कर्तव्य है.'

MixCollage-16-Jun-2025-12-28-PM-9896

संजय कपूर के पिता थे अमिताभ के करीबी दोस्त

हालांकि बिग बी ने अपने हालिया पोस्ट में संजय कपूर या किसी और का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस और उनके फॉलोअर्स इस पोस्ट को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड के मौत से जोड़ रहे हैं.बता दें कि संजय, सुरिंदर कपूर के बेटे थे, जिन्होंने सोना कॉमस्टार की स्थापना साल 1995 में की थी. सुरिंदर के निधन के बाद संजय ने सोना कॉमस्टार संभाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय की नेट वर्थ 10,300 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें- धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने फिर बसाया घर? तलाक के बाद एक्स पति से साथ कुछ इस अंदाज में शेयर की तस्वीर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news sunjay kapoor Sunjay Kapur death sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapoor Last Rites Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News
      
Advertisment