अपनी भाभी संग इश्क लड़ा चुका ये सुपरस्टार, मौका मिलते ही करता था ये काम, पर्दे पर खूब जमी थी दोनों की जोड़ी

The superstar romanced his bhabhi: भाभी संग देवर का रोमांस आपने देखा है? नहीं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म को बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोवर-भाभी की जोड़ी ने रोमांस कर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

The superstar romanced his bhabhi: भाभी संग देवर का रोमांस आपने देखा है? नहीं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म को बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोवर-भाभी की जोड़ी ने रोमांस कर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-09T190211.027

कौन हैं वो देवर-भाभी की जोड़ी?

The superstar romanced his bhabhi: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह कि कहानियों पर फिल्में बनती है. भाई-बहन से लेकर मां-बाप और पत्नी-पत्नी तक के रिश्तों पर कई फिल्मों की कहानियां दिखाई गई हैं. कई बार साथ में फिल्में करते-करते स्टार्स प्यार में भी पड़ जाते हैं और फिर बाद में शादी भी कर लेते हैं. इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े सेलेब्स के नाम शामिल हैं. वहीं पर्दे पर कुछ जोड़ी रियल लाइफ में भी पति-पत्नी होते हैं या फिर उनका कोई और रिश्ता है जो साथ में काम कर के खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी हिट जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रियल लाइफ में देवर-भाभी रह चुके हैं लेकिन पर्दे पर रोमांस कर तहलका मचा चुके हैं. 

Advertisment

कौन हैं वो देवर-भाभी की जोड़ी?

हम जिस देवर-भाभी की जोड़ी की बात कर रहे हैं वो अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी है. दोनों ‘मिस्टर इंडिया’ समेत 'लम्हे' (1991), 'जुदाई' (1997), 'हीर रांझा' (1992), और 'रूप की रानी चोरों का राजा' (1993) जैसी कई फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी उस समय की हिट जोड़ी कहलाती थी. हालांकि सबसे ज्यादा इनकी जोड़ी ‘मिस्टर इंडिया’ में हिट रही. इस फिल्म का गाना ‘कांटे नहीं कटते’ में अनिल कपूर और श्रीदेवी के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

श्रीदेवी को अनिल कपूर करते थे बेहद पसंद

बता दें श्रीदेवी अनिल कपूर के बड़े भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पत्नी थीं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. भले ही श्रीदेवी अब इस जिंदा नहीं हैं, लेकिन उनके यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं. उनकी एक्टिंग के आज भी फैंस मुरीद हैं. वहीं आपको बता दें कि श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर भी उन्हे बेइंतहा पसंद करते थे. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि वह उनके बहुत बड़े फैन रहे हैं. ऐसे में श्रीदेवी जहां भी उन्हें मिलती थीं वह उनके पैर छुआ करते थे.

हर जगह छूते थे श्रीदेवी के पैर

अनिल कपूर, श्रीदेवी के निधन के बाद जब IIFA अवार्ड में पहुंचे थे तो इस दौरान उन्हें याद करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'मैं श्रीदेवी से कहीं भी मिलता था, तो उनके पैर छू लिया करता था. वो हंसती थी, कहती थीं क्या कर रहे हैं अनिल जी ? अपनी बात आगे रखते हुए अनिल ने बताया कि 'मैं ऐसा इसलिए करता था क्योंकि जब मैं झुककर उनके पैर छूता था तो मुझे लगता था कि उनका थोड़ा टैलेंट कहीं न कहीं मुझमें भी आ जाएगा'. अनिल की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग काफी भावुक हो गए थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे 'शोले' फिल्म के ठाकुर, गब्बर, सांभा सहित ये कलाकार, फिर भी लोगों के जहन में बसे हैं उनके किरदार

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sridevi devar bhabhi romance anil kapoor remembers sridevi anil kapoor sridevi jodi anil kapoor sridevi movies The superstar romanced his bhabhi
Advertisment