नहीं रहे 'शोले' फिल्म के ठाकुर, गब्बर, सांभा सहित ये कलाकार, फिर भी लोगों के जहन में बसे हैं उनके किरदार

Sholay film starcast: अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म 'शोले' को 15 अगस्त को पूरे 50 साल हो जाएंगे.इस खास मौके पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राजमंदिर में IIFA के दौरान की जा रही है. इसी बीच आपको फिल्म के उन कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Sholay film starcast: अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म 'शोले' को 15 अगस्त को पूरे 50 साल हो जाएंगे.इस खास मौके पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राजमंदिर में IIFA के दौरान की जा रही है. इसी बीच आपको फिल्म के उन कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-09-Mar-2025-05-32-PM-6204

नहीं रहे 'शोले' फिल्म के ये मशहूर किरदार

Sholay film starcast: मशहूर फिल्मकार रमेश सिप्पी की सुपर कल्ट फिल्म 'शोले' को IIFA 2025 (IIFA) के 25वें संस्करण में दिखाया जाएगा. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म को फैंस एक बार फिर से देख सकेंगे. बता दें कि इस साल यानी कि 15 अगस्त 2025 को इस फिल्म की रिलीज के 50 साल पूरे हो जाएंगे. यही वजह है कि शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसी बीच इस खास मौके पर हम आपको फिल्म के उन कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस दुनिया में न होकर भी अपने किरदार की वजह से लोगों के दिलों में जिंदा हैं.  

Advertisment

संजीव कुमार

बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार ने  ‘शोले’ के ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था, जिसने  उन्हें उन ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया जिसकी खुद स्टार ने भी कल्पना नहीं की थी. संजीव कुमार को गुजरे हुए 30 साल हो गए हैं. 6 नवंबर, 1985 को हार्ट अटैक की वजह से वह चल बसे थे.  

अमजद खान

फिल्म ‘शोले’ में अगर सबसे अहम किरदार की बात करें तो वो है गब्बर सिंह का. अमजद खान ने इस किरदार को निभाया था. गब्बर सिंह बनकर वह रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचे थे.उनके द्वारा बोले गए डॅायलॅाग आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसे हुए हैं. 27 जुलाई, 1992 को अमजद खान ने आखिरी सांस ली.

मैकमोहन

अभिनेता मैकमोहन ने ‘शोले’ में गब्बर सिंह के साथी ‘सांभा’ के किरदार निभाया था, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई थी. उनका मशहूर डॅायलॅाग ‘पूरे पचास हजार’ भला कौन भूल सकता है. बता दें स्टार का निधन 10 मई, 2010 को हुआ था.

लीला मिश्रा

एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने शोले फिल्म में मौसी का किरदार अदा किया था, जिनका निधन 17 जनवरी, 1988 को हो गया था.

ए. के. हंगल

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ए के हंगल ने फिल्म शोले में रहीम चाचा का किरदार निभाया था. ए के हंगल 26 अगस्त, 2012 को दुनिया छोड़ गए. 

ये भी पढे़ं- 'शोले' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सूरज बड़जात्या, बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात है

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sholay Movie Sholay iifa Dharmendra Sholay Movie Sanjeev Kumar Ramesh Sippy Film Sholay Sholay Amjad Khan mac mohan movies Amzad Khan sholay special screening
      
Advertisment