सुपरस्टार की वाइफ बेचती हैं मोमबत्तियां, एक्टिंग छोड़ बनीं बिजनेसवुमन

superstar wife started candle business: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है कि उन्होंने कैंडल का बिजनेस शुरू कर दिया है. बता दें कि इस एक्ट्रेस के पति भी एक सुरस्टार हैं. जानिए उनके बारे में.

superstar wife started candle business: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है कि उन्होंने कैंडल का बिजनेस शुरू कर दिया है. बता दें कि इस एक्ट्रेस के पति भी एक सुरस्टार हैं. जानिए उनके बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (20dfv fd)

एक्ट्रेस बनाती हैं कैंडल

superstar wife started candle business:आज हम आपको बाॅलीवुड की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भले ही अब फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन वो एक रॉयल लाइफ जीती हैं. इस एक्ट्रेस ने साल 1995 में  आई फिल्म ‘बरसात’ से अपना करियर शुरू किया था. जिसमें वो बॉबी देओल संग नजर आई थी. इसके बाद वो कई सुपरहिट फिल्मों में दिखीं. लेकिन फिर सुपरस्टार से शादी के बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

Advertisment

पहले एक्टिंग में आजमाया हाथ 

हालांकि आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने भले ही एक्टिंग छोड़ दी, लेकिन उन्होंने अलग फील्ड में अपनी खुद भी पहचान बनाई. एक्ट्रेस ने फिल्मों के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग में काम किया. जिसके जरिए उन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई की. वहीं इंटीरियर डिजाइनिंग में सफल होने के बाद एक्ट्रेस ने बतौक लेखक भी अपना हाथ आजमाया और इस फील्ड में उन्होंने खूब नाम कमाया है. वहीं अब आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस ने अपनी बिजनेस भी शुरू कर दिया है. अब वह कैंडल बनाकर बेचती हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए किया है.

शुरू किया कैंडल का बिजनेस

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना है. बता दें कि ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है कि उन्होंने कैंडल का बिजनेस शुरू कर दिया है. 

पंसद हैं कैंडल बनाना

ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट शेयर की है, उसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं. दोनों व्हाइट आउटफिट में एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में कपल के बैकग्राउंड में काफी खूबसूरत सा डेकोरेशन भी किया नजर आ रहे है. वहां एक फेस कैंडल नजर आ रही है. इसके साथ ही वहां कई और कैंडल्स जलती दिख रही है. इस फोटो के शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा है- मैं न तो खाना बना सकती हूं और न तो बेक कर सकती हूं. लेकिन मैं कैंडल जरूर बना सकती हूं. मेरी खुद की कैंडल की कंपनी है. अपने दोस्तों के लिए मैं किसी भी तरह के डिजाइन का कैंजल बना सकती हूं. पिछले 20 साल से मैं कैंडल वाली बनी हुई हूं और आज भी मुझे नई डिजाइन वाली कैंडल बनाना पसंद है.' बताते दें कि ट्विंकल अपनी किताबों को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' रजत के बच्चे की मां बनेगी सवि, सालों बाद भर जाएगी सूनी कोख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Twinkle Khanna akshay Kumar Twinkle Khanna news Akshay Kumar and Twinkle Khanna
      
Advertisment