Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपनी कहानी को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है. जल्द ही शो में लीप भी आने वाला है, जिसके बाद शो कि कहानी नए सिरे से नई कास्ट के साथ शुरू होगी. इसी बीच इस को एक्ट्रेस मानसी साल्वी (Manasi Salvi) ने अलविदा कह दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस को ये खबर सुनाई है.
भाग्यश्री करवाएगी रजत-सवि का तलाक
वहीं बात शो के अपकमिंग एपिसोड की करें तो आने वाले एपिसोड में आप अभी दुःख का माहौल देखने को मिलेगा. कियान कि मौत के लिए सवि को खरी-खोटी सुनाई जाती है. इतना ही नहीं भाग्यश्री सवि को घर तक से निकलवा देती है. भाग्यश्री सवी को तलाक के कागजात दिखाती है, जिस पर उसने एयरपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे और कहती है कि भाग्यश्री उन तलाक के कागजात को कोर्ट में जमा करेगी और रजत और सवी के लिए तलाक लेगी.
रजत करेगा आशका से शादी
वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री रजत की शादी आशका से करवाना चाहती है. क्योंकि आशका ने बताया कि कियान हमेशा रजत, आशिका को एक परिवार के रूप में साथ देखना चाहता था. ऐसे में भाग्यश्री , रजत को बार-बार आशका से शादी करने के लिए जिद्द करती है. ऐसे में भाग्यश्री की बातों से परेशान होकर रजत आशका से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है.
सवि लगाएगी कियान के किडनैपर का पता
दूसरी तरफ सवि किडनैपर का पता लगाने में लगी होती है. वो गेम सेंटर जाकर दोबारा से सीसीटीवी फुटेज देखती है. इसके बाद सवि अपना सबूत लेकर पुलिस के पास जाती है और कहती है कि इस आरोपी को गिरफ्तार कर लीजिए. लेकिन फिर पुलिस के पास से सवि को पता चलता है कि उस आदमी की तीन दिन पहले मौत हो चुकी है.
रजत के बच्चे की मां बनेगी सवि
वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में आगे आप देखेंगे कि धर्म ईशा को आकर बताता है कि रजत और उसका परिवार चाहता है कि तलाक फास्ट ट्रैक मोड में 10 दिन में ही हो जाए. ये सुनकर सवि बेहोश हो जाती है. सवि को बेहोश देख पूरा परिवार परेशान हो जाता है और उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाते हैं. वहां डॉक्टर उसे बताते हैं कि सवि मां बनने वाली है. अब देखने ये दिलचस्प होगा कि ये गुड न्यूज सुनकर रजत उसे अपनाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें- आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़ के खिलाफ ठगी का केस दर्ज, इन 11 लोगों का नाम भी शामिल