Alok Nath-Shreyas Talpade Fraud Case: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि अभिनेताओं पर धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. विपुल अंतिल नामक शख्स ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है. जिसमें 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपयों का जिक्र किया गया है. चलिए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला.
किस मामले में दर्ज हुई एफआईआर
दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी (Registered human welfare credit society) ने करीब 6 साल तक हरियाणा में 50 लाख से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये जमा करवाए और फिर अचानक गायब हो गए. जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के लोग सभी ऑफिस बंद करके भाग गए. इस मामले में सोनीपत निवासी विपुल अंतिल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. जिसमें कंपनी के मालिकों, अधिकारियों और ब्रांड एंबेसडर्स पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया.
इन 13 लोगों पर केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है. जिसमें बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के अलावा इंदौर के नरेंद्र नेगी, संजय मुदगिल, हरियाणा के पप्पू शर्मा, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, आरके शेट्टी, शबाबे हुसैन, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर और चंडीगढ़ के आकाश श्रीवास्तव, का नाम भी शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रमोशन किया था. वहीं, एक्टर सोनू सूद भी इस सोसाइटी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिखें थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- फेमस बॉलीवुड एक्टर के पिता का हुआ निधन, एक दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी