फेमस बॉलीवुड एक्टर के पिता का हुआ निधन, एक दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी

Actor Father Death: फेमस एक्टर के पिता का निधन हो गया है. एक दिन पहले ही एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस खबर के बाद से हिंदी सिनेमा में मातम पसर गया है.

Actor Father Death: फेमस एक्टर के पिता का निधन हो गया है. एक दिन पहले ही एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस खबर के बाद से हिंदी सिनेमा में मातम पसर गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajpal yadav

Actor Father Death

Actor Father Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही है. गुरुवार को खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव,   कोरियोग्राफर  रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं, अब इन्हीं में से एक कलाकार के घर में मातम छा गया है. फेमस एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के पिता का निधन हो गया है. इस खबर के बाद से हिंदी सिनेमा में मातम पसर गया है.

Advertisment

कैसे हुआ एक्टर के पिता का निधन

मिली जानकारी के मुताबिक, राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव (Naurang Yadav) पिछले कुछ समय से बीमार थे. जिसकी चलते उन्हें दो दिन पहले ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाजा के दौरान 24 जनवरी को उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर के बाद एक्टर के घर  में शोक की लहर फैल गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार उनके घर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास ही किया जाएगा. 

rajpal

एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें, हाल ही में राजपाल यादव (Rajpal Yadav Death Threat) को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद से ही एक्टर सुर्खियों में बने हुए है. इस धमकी का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा था. इस घटना के बाद  राजपाल यादव का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक्टर ने कहा था कि धमकी मिलने की सूचना उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम को दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो कुछ नहीं कह सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 'करीना के साथ बेडरूम में था, अचानक चीखें सुनी और फिर....', सैफ ने सुनाई हमले वाली रात की पूरी कहानी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Breaking news latest news in Hindi Rajpal Yadav rajpal yadav death threat rajpal yadav father died Naurang Yadav
      
Advertisment