/newsnation/media/media_files/2025/03/18/trml3XDj171qBlQDBPAP.jpg)
Image Credit: Social Media
Ira Khan Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट किया था जिसके दौरान उन्होंने अपने नए रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि वो गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशन में है और उन्हें मीडिया के सामने बुलाकर उन्हें सभी से इंट्रोड्यूस भी करवाया. इसी बात को लेकर एक नया एंगल सामने आया है जिसका संबंध आमिर खान की बेटी आइरा खान से है.
आइरा ने की आमिर खान से मुलाकात
एक वायरल वीडियो के अनुसार, आइरा हाल ही में अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंची थीं, काफी देर बाद जब वो बाहर आई, तो उनकी आंखें नम थीं और चेहरे पर उदासी का माहौल छाया हुआ था, जिसके बाद वो अपनी आलीशान कार में बैठकर वहां से निकल गई थीं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या आइरा, अपने पिता के रिश्ते से खुश नहीं है, या फिर ये मामले उन्हें और उनके पति नुपूर शिखरे से जुड़ा हुआ है.
यूजर्स दे रहे अपने रिएक्शंस
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने सवाल आइरा के रिएक्शन पर खड़े कर दिए, एक यूजर ने लिखा 'लगता है उन्हें नई मम्मी पसंद नहीं आई?' वहीं एक ने कमेंट किया, 'क्योंकि उसे तीसरी मां मिली', एक और यूजर ने कहा, 'खुशी के आंसू है, नई अम्मी जो आ रही हैं' वहीं दूसरी तरफ, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होनें आइरा की प्राइवेसी पर ध्यान देना जरूरी समझा था, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'कृपया लोगों को उनके हाल पर छोड़ देना सीखो, उसे बस उस पल को जीने दो, आपको उसकी परिस्थिति का सम्मान करना चाहिए', एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये उसका निजी मामला है,प्लीज उसे अकेला छोड़ दीजिए.'
आइरा के बारे में
आइरा खान आमिर खान की बेटी हैं, जो रीना दत्ता से हुई उनकी पहली शादी से हैं. आइरा के भाई का नाम जुनैद खान है जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. आइरा ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से 3 जनवरी 2024 को शादी कर ली थीं, जो अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी प्राइवेट मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
आमिर खान को 60 की उम्र में हुआ प्यार, तो बेटी आयरा का हुआ ये हाल, दिमाग में आने लगे तरह-तरह के ख्याल