Aamir Khan से मिलने के बाद रोते हुए नजर आई उनकी लाड़ली Ira Khan, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए अपने रिएक्शंस

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे खुलासा किया है कि वो गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशन में है, जिसके बाद उनकी बेटी आइरा खान का एक अजीब-ओ-गरीब सा रिएक्शन सामने आया है.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे खुलासा किया है कि वो गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशन में है, जिसके बाद उनकी बेटी आइरा खान का एक अजीब-ओ-गरीब सा रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
snsnsnsnddd

Image Credit: Social Media

Ira Khan Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट किया था जिसके दौरान उन्होंने अपने नए रि‍लेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि वो गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशन में है और उन्हें मीडिया के सामने बुलाकर उन्हें सभी से इंट्रोड्यूस  भी करवाया. इसी बात को लेकर एक नया एंगल सामने आया है जिसका संबंध आमिर खान की बेटी आइरा खान से है.

Advertisment

आइरा ने की आमिर खान से मुलाकात

एक वायरल वीडियो के अनुसार, आइरा हाल ही में अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंची थीं, काफी देर बाद जब वो बाहर आई, तो उनकी आंखें नम थीं और चेहरे पर उदासी का माहौल छाया हुआ था, जिसके बाद वो अपनी आलीशान कार में बैठकर वहां से निकल गई थीं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या आइरा, अपने पिता के रिश्ते से खुश नहीं है, या फिर ये मामले उन्हें और उनके पति नुपूर शिखरे से जुड़ा हुआ है.

यूजर्स दे रहे अपने रिएक्शंस 

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने सवाल आइरा के रिएक्शन पर खड़े कर दिए, एक यूजर ने लिखा 'लगता है उन्हें नई मम्मी पसंद नहीं आई?' वहीं एक ने कमेंट किया, 'क्योंकि उसे तीसरी मां मिली', एक और यूजर ने कहा, 'खुशी के आंसू है, नई अम्मी जो आ रही हैं' वहीं दूसरी तरफ, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होनें आइरा की प्राइवेसी पर ध्‍यान देना जरूरी समझा था, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'कृपया लोगों को उनके हाल पर छोड़ देना सीखो, उसे बस उस पल को जीने दो, आपको उसकी परिस्थिति का सम्मान करना चाहिए', एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये उसका निजी मामला है,प्लीज उसे अकेला छोड़ दीजिए.'

आइरा के बारे में 

आइरा खान आमिर खान की बेटी हैं, जो रीना दत्ता से हुई उनकी पहली शादी से हैं. आइरा के भाई का नाम जुनैद खान है जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. आइरा ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से 3 जनवरी 2024 को शादी कर ली थीं, जो अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी प्राइवेट मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Aamir Khan Ira khan Aamir Khan Ira Khan aamir khan daughter wedding Ira khan boyfriend Aamir Khan Ira Khan wedding Aamir Khan daughter Ira Khan grand wedding Aamir Khan Daughter Ira Khan Entertainment Bollywood News Aamir Khan Ira Khann Current Bollywood News aamir khan dating aaamir khan news Ira Khan engagement Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Ira Khan Instagram Bollywood News in Hindi Bollywood aamir khan daughters reaction on new affair
      
Advertisment