आमिर खान को 60 की उम्र में हुआ प्यार, तो बेटी आयरा का हुआ ये हाल, दिमाग में आने लगे तरह-तरह के ख्याल

Aamir khan daughter Ira: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने अभी हाल ही में किया है. इसी बीच उनके अफेयर की खबरों के बीच उनकी बेटी आयरा के दिमाग का ये हाल हो गया है.

Aamir khan daughter Ira: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने अभी हाल ही में किया है. इसी बीच उनके अफेयर की खबरों के बीच उनकी बेटी आयरा के दिमाग का ये हाल हो गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-17T165431.393

आमिर खान की बेटी आयरा ने किया ऐसा पोस्ट शेयर

Aamir khan daughter Ira: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) ने हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन के खास मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया. आमिर ने मीडिया के साथ 13 मार्च को प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस दौरान उन्होंने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. हालांकि वो दोनों पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं जबसे आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया है, तब से उनकी खूब चर्चा हो रही है.इसी बीच अब हाल ही में उनकी बेटी आयरा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के क्यास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

आयरा ने किया ऐसा पोस्ट शेयर

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टा पर जो स्टोरी पोस्ट की है, उसमें ब्राउजर खुला दिख रहा है, जिसमें एक साथ कई सारे टैब खुले नजर आ रहे हैं.इस पोस्ट को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा है- 'आपके दिमाग में क्या चल रहा है? मैं- कुछ भी नहीं, लेकिन दूसरी तरफ।' इस कैप्शन के नीचे कई टैब खुले हुए दिखेंगे. आयरा के इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वह इसके जरिए अपना स्टेट ऑफ माइंड बता रही हैं कि उनके दिमाग में एक साथ कई बातें चल रही हैं.

New Project - 2025-03-17T165337.247

कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड?

 वहीं कुछ लोग आयरा के इस पोस्ट को उनके पिता के अफेयर से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि आमिर खान के अफेयर बेटी के दिमाग में बहुत सी बातें पैदा कर दी हैं. बता दें कि 60 साल के आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) उनसे उम्र में 14 साल छोटी हैं. गौरी एक एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं.

वहीं उनके दादा ब्रिटिश थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ाई लड़ी थी. वहीं, गौरी स्प्रैट ने ब्लू माउंटेन स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से  फैशन, स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में FDA की डिग्री हासिल की है. वहीं, गौरी के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, वो एक  बिजनेस वुमन हैं और  हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं. वहीं, वो पिछले काफी समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं .

ये भी पढ़ें- तमिल एक्ट्रेस Bindu Ghosh का 76 साल की उम्र में निधन, Kamal Haasan, Rajinikanth जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ किया था काम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan Aamir Khan Children हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ira khan Aamir Khan daughter Aamir Khan Daughter Ira Khan aamir khan dating Aamir Khan Controversies Gauri Spratt Who Is Gauri Spratt Aamir Khan-Gauri Spratt Aamir Khan-Gauri Spratt Love Story ira khan reaction on aamir khan gauri spratt relation aamir khan daughters reaction on new affair
      
Advertisment