/newsnation/media/media_files/2025/03/17/A9lzBOJYtTcumc5ouXtG.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा ने किया ऐसा पोस्ट शेयर
Aamir khan daughter Ira: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) ने हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन के खास मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया. आमिर ने मीडिया के साथ 13 मार्च को प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस दौरान उन्होंने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. हालांकि वो दोनों पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं जबसे आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया है, तब से उनकी खूब चर्चा हो रही है.इसी बीच अब हाल ही में उनकी बेटी आयरा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के क्यास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
आयरा ने किया ऐसा पोस्ट शेयर
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टा पर जो स्टोरी पोस्ट की है, उसमें ब्राउजर खुला दिख रहा है, जिसमें एक साथ कई सारे टैब खुले नजर आ रहे हैं.इस पोस्ट को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा है- 'आपके दिमाग में क्या चल रहा है? मैं- कुछ भी नहीं, लेकिन दूसरी तरफ।' इस कैप्शन के नीचे कई टैब खुले हुए दिखेंगे. आयरा के इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वह इसके जरिए अपना स्टेट ऑफ माइंड बता रही हैं कि उनके दिमाग में एक साथ कई बातें चल रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/AelOG2wsODnSk8NMQl8b.jpg)
कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड?
वहीं कुछ लोग आयरा के इस पोस्ट को उनके पिता के अफेयर से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि आमिर खान के अफेयर बेटी के दिमाग में बहुत सी बातें पैदा कर दी हैं. बता दें कि 60 साल के आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) उनसे उम्र में 14 साल छोटी हैं. गौरी एक एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं.
वहीं उनके दादा ब्रिटिश थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ाई लड़ी थी. वहीं, गौरी स्प्रैट ने ब्लू माउंटेन स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में FDA की डिग्री हासिल की है. वहीं, गौरी के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, वो एक बिजनेस वुमन हैं और हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं. वहीं, वो पिछले काफी समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं .
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us