New Bhojpuri Song: सनी लियोनी और नीलकमल सिंह के नए भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, वीडियो देख झूम उठे लोग

New Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और बॉलीवुड की सुपरहॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. तो आइए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.

New Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और बॉलीवुड की सुपरहॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. तो आइए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunny Leone Neelkamal Singh New Bhojpuri Song...

Image Source Social Media

New Bhojpuri Song: चाहे कोई भी हो भोजपुरी गाने हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. आखिर हो भी क्यों न, इन गानों की डिमांड जो इतनी बढ़ती जा रही है. जी हां, यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार नीलकमल सिंह और बॉलीवुड की सुपरहॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. तो आइए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.

Advertisment

सनी लियोनी के लटके झटकों पर लोग हुए फिदा

आपको बता दें कि हम नीलकमल और सनी लियोनी के जिस गाने की बात कर रहे हैं, वो बीते दिन ही रिलीज हुआ है. हैरानी की बात ये है कि इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच धमाल मचा दिया है. इस गाने का नाम 'लड़की दीवानी' है. इस गाने पर नीलकमल और सनी लियोनी का डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जी हां, एक्ट्रेस के लटके झटकों पर लोग तो फिदा ही हो गए हैं और अपना दिल हार बैठे हैं. गाने में नीलकमल भी सनी के दीवाने होते हुए नजर आ रहे हैं. 

गाने ने उड़ाया गर्दा

वहीं, बात करें लड़की दीवानी गाने की तो इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. ये गाना बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंगदी में आना का रीमेक है. वहीं इस गाने में सनी लियोनी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. गाने में उनके मूव्स देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. अभी इस गाने को रिलीज हुए एक दिन ही हुआ है और लाखों में इसके व्यूज आ गए हैं. ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंंड कर रहा है.  

ये भी पढ़ें: Suspense Movie on Netflix: अगर अभी तक नहीं देखी ये सस्पेंस से भरी फिल्में, तो हमेशा होगा पछतावा, ये हैं नाम

Entertainment News in Hindi Sunny Leone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Bhojpuri song Neelkamal Singh bhojpuri song Neelkamal Singh best bhojpuri song video Ladki Deewani Bhojpuri Song Sunny Leone bhojpuri song
      
Advertisment