/newsnation/media/media_files/2025/03/19/j71QgAEtrHTwCw0ADWpt.jpg)
Image Source Social Media
New Bhojpuri Song: चाहे कोई भी हो भोजपुरी गाने हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. आखिर हो भी क्यों न, इन गानों की डिमांड जो इतनी बढ़ती जा रही है. जी हां, यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार नीलकमल सिंह और बॉलीवुड की सुपरहॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. तो आइए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.
सनी लियोनी के लटके झटकों पर लोग हुए फिदा
आपको बता दें कि हम नीलकमल और सनी लियोनी के जिस गाने की बात कर रहे हैं, वो बीते दिन ही रिलीज हुआ है. हैरानी की बात ये है कि इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच धमाल मचा दिया है. इस गाने का नाम 'लड़की दीवानी' है. इस गाने पर नीलकमल और सनी लियोनी का डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जी हां, एक्ट्रेस के लटके झटकों पर लोग तो फिदा ही हो गए हैं और अपना दिल हार बैठे हैं. गाने में नीलकमल भी सनी के दीवाने होते हुए नजर आ रहे हैं.
गाने ने उड़ाया गर्दा
वहीं, बात करें लड़की दीवानी गाने की तो इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. ये गाना बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंगदी में आना का रीमेक है. वहीं इस गाने में सनी लियोनी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. गाने में उनके मूव्स देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. अभी इस गाने को रिलीज हुए एक दिन ही हुआ है और लाखों में इसके व्यूज आ गए हैं. ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Suspense Movie on Netflix: अगर अभी तक नहीं देखी ये सस्पेंस से भरी फिल्में, तो हमेशा होगा पछतावा, ये हैं नाम