सनी लियोनी ने रचाई दूसरी बार शादी, जानिए डेनियल वेबर के बाद अब बनीं किसकी दुल्हन

Sunny Leone married second time: सनी लियोनी यूं तो अक्सर अपनी बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में छाईं रहती हैं. लेकिन इस वक्त वह दूसरी बार शादी रचाने को लेकर चर्चा में हैं. डेनियल वेबर संग शादी के 13 साल बाद आखिर सनी ने किससे रचाई दूसरी बार शादी, आइए आपको बताते हैं.

Sunny Leone married second time: सनी लियोनी यूं तो अक्सर अपनी बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में छाईं रहती हैं. लेकिन इस वक्त वह दूसरी बार शादी रचाने को लेकर चर्चा में हैं. डेनियल वेबर संग शादी के 13 साल बाद आखिर सनी ने किससे रचाई दूसरी बार शादी, आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-04T143711.266

सनी लियोनी ने रचाई दूसरी बार शादी

Sunny Leone married second time: बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी अक्सर अपनी बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में छाईं रहती हैं.आए दिन एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल मचाती नजर आती है. हालांकि इस वक्त सनी लियोनी अपनी किसी तस्वीर या बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में नहीं है. इस वक्त सनी लियोनी के चर्चा में आने की वजह उनकी दूसरी शादी है. डेनियल वेबर संग शादी के 13 साल बाद आखिर सनी ने किससे दूसरी बार शादी रचाई है, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि सनी ने किसके साथ जीने-मरने की कसमें खाई है.

Advertisment

सनी लियोनी ने किससे की दूसरी बार शादी?

दरअसल, सनी लियोनी ने जिससे दूसरी शादी की है वो कोई और नहीं बल्कि उनके पति डेनियल वेबर ही हैं. जी हां, सनी ने दूसरी शादी नहीं रचाई है, बल्कि अपने पति संग ही दूसरी बार सादी की है. सनी और डेनियल ने इससे पहले साल 2011 में शादी की थी. वहीं शादी के 13 साल बाद इस जोड़े ने मालदीव में दोबारा शादी की है और अपने तीनों बच्चों के सामने दोबारा सारी कसमें दोहराई हैं.

सफेद गाउन में दिखीं राजकुमारी जैसी 

सोशल मीडिया पर डेनियल वेबर और सनी लियोनी की दूसरी शादी की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में सनी लियोनी व्हाइट रंग के गाउन में 'बेबी डॉल' जैसी नजर आ रही हैं. तो वहीं डेनियल वेबर भी सफेद रंग के सूट में काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. अब कपल की शादी तस्वीरें सामने आते ही  फैंस के बीच सनसनी मच गई है. जहां एक तरफ फैंस सोशल मीडिया पर डेनियल वेबर और सनी लियोनी को दूसरी शादी की बधाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डेनियल वेबर और सनी लियोनी की शादी का लुक भी नेटिजंस को काफी पसंद आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर करना चाहते थे सुसाइड, वजह थीं बेटी रिद्धिमा कपूर, नीतू ने किया शॉकिंग खुलासा

Entertainment News Sunny Leone latest-news Viral Photos latest bollywood gossip Daniel Weber-Sunny Leone Actor Sunny Leone Daniel Weber
      
Advertisment