ऋषि कपूर करना चाहते थे सुसाइड, देते थें बेटी रिद्धिमा कपूर को धमकी, नीतू ने किया शॉकिंग खुलासा

Rishi kapoor wanted to kill himself: ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्टर को लेकर नीतू कपूर ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह बेटी रिद्धिमा कपूर की वजह से सुसाइड करना चाहते थे. जानिए क्यों?

Rishi kapoor wanted to kill himself: ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक्टर को लेकर नीतू कपूर ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह बेटी रिद्धिमा कपूर की वजह से सुसाइड करना चाहते थे. जानिए क्यों?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-04T140848.072

ऋषि कपूर क्यों करना चाहते थे सुसाइड?

Rishi kapoor wanted to kill himself: कपूर खानदान बाॅलीवुड के सबसे प्रसिद्ध परिवार में से एक है. इस परिवार के ज्यादातर लोग सिनेमा से जुड़े हुए रहे हैं. किसी ने अभिनेता तो किसी ने फ़िल्म निर्देशक तो किसी ने फ़िल्म निर्माता के तौर पर हिन्दी फ़िल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस परिवार के कई सदस्य अब भी इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसमें रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर तक का नाम शामिल है. 

Advertisment

कपूर खानदान की थी ये परंपरा

हालांकि कपूर खानदान में महिलाओं का एक्टिंग से दूर रहने की परंपरा रही है. किसी तरह करीना-करिश्मा ने तो इस परंपरा को तोड़कर इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा लिया. लेकिन कपूर खानदान की एक बेटी चाहकर भी एक्ट्रेस नहीं बन पाईं. क्योंकि उनको हमेशा से पता था कि अगर वो एक्ट्रेस बनने की बात अपने पिता के सामने पेश करेंगी तो वो खुद को मार लेंगे. 

रिद्धिमा कपूर इस वजह से रहीं फिल्मों से दूर

हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो ऋषि कपूर- नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी हैं. रिद्धिमा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' से स्क्रीन पर डेब्यू किया है. दिग्गज फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर की पोती रिद्धिमा 'बॉलीवुड के पहले परिवार' में पली-बढ़ीं, लेकिन दुनिया भर में पहुंच होने के बावजूद कभी भी फिल्मों से दूर नहीं रहीं, जिसकी वजह ऋषि कपूर थे.  

नीतू कपूर ने किया खुलासा

दरअसल, ऋषि कपूर के पिता राज कपूर नहीं चाहते थे कि उनके घर की महिलाएं चकाचौंध भरी इस दुनिया का हिस्सा बनें. इसी वजह से ऋषि कपूर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कभी एक्ट्रेस बनें. इसी वजह से रिद्धिमा इंडस्ट्री और ग्लैमर से हमेशा दूर ही रहीं. वहीं सालों बाद नीतू कपूर ने इस राज से पर्दा उठाया है.

बेटी एक्ट्रेस बनती तो कर लेते सुसाइड

नीतू ने ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी, ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में खुलासा किया कि, ‘रिद्धिमा यह जानते हुए बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता को बताया कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वो सुसाइड कर लेंगे’. वहीं नीतू ने ये कबूला कि रिद्धिमा में एक्ट्रेस बनने की प्रतिभा थी, लेकिन वह अपने सपने को जाहिर करने से कतराती थी क्योंकि उसके पिता इसके खिलाफ थे और यही वजह थी कि रिद्धिमा ने अभिनय में कोई रुचि व्यक्त नहीं की और वो हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं.  

ये भी पढ़ें- Helena Luke Death: कौन थीं मिथुन चंक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना? अमेरिका में तोड़ा दम, जानें सबकुछ

Entertainment News in Hindi latest-news Neetu Kapoor Rishi Kapoor Riddhima Kapoor
      
Advertisment