Helena Luke Death: कौन थीं मिथुन चंक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना? अमेरिका में तोड़ा दम, जानें सबकुछ

अमिताभा बच्चन के साथ फिल्म 'मर्द' में नजर आईं एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन हो गया है. उनकी आखिरी पोस्ट में उन्होंने अजीब महसूस करने और बेचैनी होने की बात कही थी.

अमिताभा बच्चन के साथ फिल्म 'मर्द' में नजर आईं एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का अमेरिका में निधन हो गया है. उनकी आखिरी पोस्ट में उन्होंने अजीब महसूस करने और बेचैनी होने की बात कही थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Helena Luke Death

Helena Luke Death: बॉलीवुड के मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए ये खबर सामने आई है. हेलेना अपने जमाने की एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. उनके निधन की खबर उनकी करीबी दोस्त, डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस हेलेना ने अमेरिका में अपनी आखिरी सांस ली है. हेलेना ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अजीब महसूस करने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, "अजीब महसूस हो रहा है. मिश्रित भावनाएं और कोई सुराग नहीं कि क्यों, असमंजस में हूं."

Advertisment

हेलेना ल्यूक के असामयिक निधन के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हम आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिथुन दादा की पहली पत्नी से जुड़ी दिलचस्प बातें बता रहे हैं. 

कौन थीं हेलेना ल्यूक
साल 1985 में हेलेना ल्यूक ने फिल्म 'मर्द' (Mard) में काम किया था. इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. वह एक ब्रिटिश राजकुमारी 'लेडी हेलेना' के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए हेलेना को खूब वाहवाही मिली थी. हेलेना उस जमाने में इंडस्ट्री एक फेमस अभिनेत्री और मॉडल थीं. वह बेहद खूबसूरत दिखती थीं. मुंबई में पैदा हुई हेलेना ने दो गुलाब (1983), आओ प्यार करें (1983), और भाई आखिर भाई होता है (1982) जैसी फिल्मों में काम किया था. जब उन्हें मिथुन से शादी में धोखा मिला तो वह भारत छोड़कर अमेरिका चली गई थीं.

मिथुन संग 4 महीने में टूट गई शादी
हेलेना ल्यूक ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर के बाद गुपचुप शादी रचा ली थी लेकिन यह शादी सिर्फ़ चार महीने ही चल पाई. फिर दोनों अलग हो गए. हेलेना ने मिथुन को एक धोखेबाज शख्स बताया था. उन्होंने एक इंटरव्यू कहा कि, वह चाहती थीं कि उनकी शादी कभी न होती. मिथुन ने ऐसा भरोसा दिलिया कि वह उनके लिए परफेक्ट पार्टनर हैं लेकिन किसी चालबाज इंसान जैसे निकले. हेलेना ने यह तक कहा था कि अगर मिथुन इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बन जाएं तो भी वह उनके पास वापस नहीं आएंगी. उन्होंने शादी टूटने के बाद गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा था.

मिथुन ने मुझे अकेला छोड़ दिया
हेलेना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मिथुन ने मेरे पिता से और मुझसे बड़े-बड़े वादे किए थे. उसने कहा था कि वह मेरा दुनिया के 9वें अजूबे की तरह ख्याल रखेगा. लेकिन उन्होंने हेलेना को अकेला छोड़ दिया. वह हेलेना को छोड़ बाकी लड़कियों से मिलते थे. उनके अफेयर्स थे. हेलेना उम्र में भी मिथुन से बहुत छोटी थीं. हेलेना के खुलासों के बाद मिथुन ने उनपर एक्स बॉयफ्रेंड जावेद से मिलने-जुलने के आरोप लगाए थे. 

Helena Luke Mithun Chakraborty
Advertisment