/newsnation/media/media_files/2025/02/18/PUlrjHirXz4JO4BhFGBP.jpg)
Image Source- Social Media
Border 2 Shooting: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने पिछले साल गदर 2 (Gadar 2) से वापसी कर अपना खोया हुआ स्टारडम हासिल किया. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद से ही सनी दोओल (Sunny Deol) जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बीच फिल्म के सेट से एक फोटो सामने आई है, जिसमें सनी और वरुण का लुक खूब वायरल हो रहा है.
बॉर्डर 2 के सेट से सामने आई फोटो
बॉर्डर 2 के मेकर्स ने पिछले साल से ही फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी थी. कास्टिंग पूरी होने के बाद मेकर्स और डायरेक्टर्स ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अब सेट से पहली तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. फोटो में सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे हैं और उनके साथ फिल्म की बाकी टीम नजर आ रही है.
सभी के चेहरे पर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट झलक रही है. टी-सीरीज के इंस्टाग्राम से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- ' एक्शन, विरासत और देशभक्ति. झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉयगांधी, और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ शूटिंग.'
सेम लुक में नजर आए सनी-वरुण
वायरल हो रही इस फोटो में सनी और वरुण का लुक कई हद तक एक जैसा लग रहा है. दोनों आर्मी लुक में नजर आ रहे हैं और दोनों ने मूंछे रखी हुई है. दोनों ने कैजुअल आउटफिट पहना है. वहीं, वरुण धवन ने भी बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सनी देओल के साथ आर्मी टैंक पर बैठे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ' सनी डेज, हमारे साब जी. बॉर्डर 2, इंडियन आर्मी.' बता दें. इस फिल्म में सनी और वरुण के अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Bafta अवॉर्ड्स के दौरान बाथरूम में ब्रेस्ट पंप करती नजर आईं राधिका आप्टे, शेयर की फोटो