धर्मेंद्र के फार्महाउस को म्यूजियम बनाएंगे सनी देओल? हेमा मालिनी ने बताई सच्चाई

Hema Malini on Dharmendra's Museum: धर्मेंद्र के निधन के बाद अपने पहले इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने पति को खोने का दर्द और उनके फार्महाउस को म्यूजियम बनाने पर भी बात की है.

Hema Malini on Dharmendra's Museum: धर्मेंद्र के निधन के बाद अपने पहले इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने पति को खोने का दर्द और उनके फार्महाउस को म्यूजियम बनाने पर भी बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunny Deol turn Dharmendra farmhouse into museum

Sunny Deol Dharmendra

Hema Malini on Dharmendra's Museum: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए साल 2025 बेहद इमोशनल रहा. उनके पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया, जिसके बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया. वहीं अब 2026 की शुरुआत के साथ हेमा मालिनी धीरे-धीरे काम पर लौट रही हैं और अपने जीवन को फिर से नॉमल बनाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही धर्मेंद्र के निधन के बाद अपने पहले इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने जीवनसाथी को खोने के दर्द और लोनावला स्थित उनके फार्महाउस से जुड़ी यादों को साझा किया है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के फार्महाउस को म्यूजियम बनाने पर भी बात की है. 

Advertisment

'काम करते रहना ही धर्मजी को खुश रखेगा'

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने भावुक होते हुए कहा, “मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी थीं. उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को था, जब वो 90 साल के होने वाले थे. हम उसकी तैयारियां कर रहे थे, लेकिन अचानक वो हमें छोड़कर चले गए.” इस निजी नुकसान से उबरते हुए हेमा मालिनी अब फिर से काम पर लौट रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं दोबारा अपना काम शुरू कर रही हूं. मथुरा जा रही हूं, अपने परफॉर्मेंस और शो शुरू करूंगी. मुझे लगता है कि काम करते रहना ही धर्मजी को खुश रखेगा.”

लोनावला के फार्महाउस को याद कर हुईं भावुक

धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्महाउस के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “लोनावला में उनका फार्म बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है जैसे छोटा पंजाब हो. वहां गायें हैं और हम फार्म से घी मंगवाते थे. दो महीने पहले ही वह हमारे लिए घी की तीन बोतलें लाए थे और बड़े प्यार से कहते थे- यह ईशा के लिए है, यह अहाना के लिए और यह तुम्हारे लिए.”

'उनके बिना जिंदगी को समझना आसान नहीं है'

उन्होंने आगे कहा कि "धर्मेंद्र बेहद सरल और स्नेही इंसान थे. जब मैं आसपास नहीं होती थी, वह लोनावला में समय बिताते थे. काम के सिलसिले में जब मुझे मथुरा या दिल्ली जाना होता था, तो हम अपने शेड्यूल इस तरह तय करते थे कि लौटने पर वह मुंबई आकर मेरे साथ समय बिता सकें. हम अपने पोते-पोतियों के साथ बहुत खुश रहते थे. कभी-कभी वह अहाना के घर भी रुकते थे. हमने साथ में अनगिनत खूबसूरत पल बिताए हैं.” हेमा मालिनी ने कहा कि अब इस सच्चाई को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है कि धर्मेंद्र अब उनके बीच नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “जब भी मुझे कोई बड़ा फैसला लेना होता था, मैं उनसे सलाह जरूर लेती थी. उनके बिना जिंदगी को समझना और आगे बढ़ना आसान नहीं है.”

धर्मेंद्र का म्यूजियम बनाने पर बोलीं हेमा

वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या धर्मेंद्र के फेमस लोनावला फार्महाउस को उनके फैंस के लिए म्यूजियम में बदला जा सकता है? तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सनी उस पर कुछ करने की सोच रहे हैं. वो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे. सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा है. इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि ये दो अलग परिवार हैं, पता नहीं क्या होगा. किसी को इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है.हम लोग एकदम अच्छे हैं.'

ये भी पढ़ें: मांग में सिंदूर लगाए पवन सिंह संग दिखी मिस्ट्री गर्ल, बर्थडे पर पावरस्टार के साथ काटा केक

Hema Malini Dharmendra
Advertisment