/newsnation/media/media_files/2026/01/05/pawan-singh-2026-01-05-18-10-07.jpg)
Pawan Singh
Pawan Singh With Mystery Girl: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस और सेलेब्स की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पवन सिंह के वायरल हुए एक वीडियो ने चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है. वायरल वीडियो में पवन सिंह एक महिला के साथ बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह ने महिला का हाथ पकड़कर केक कटवाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगा कि आखिर ये “मिस्ट्री गर्ल” कौन है?
कौन हैं वीडियो में दिख रही महिला?
वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम महिमा सिंह है. बता दें कि वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली हैं. महिमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से की थी और अब वह भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं.
मांग में सिंदूर को लेकर उठे सवाल
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह द्वारा शेयर किए गए बर्थडे पार्टी वीडियो में महिमा सिंह की मांग भरी हुई नजर आ रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सिंदूर किसी निजी कारण से है या फिर किसी गाने या फिल्म की शूटिंग के दौरान किए गए मेकअप का हिस्सा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
जन्मदिन पर रिलीज हुआ नया गाना
पवन सिंह ने अपना जन्मदिन लखनऊ में मनाया. इसी दिन उनका नया भोजपुरी गाना ‘बानी लाइका’ भी रिलीज हुआ है, जिसमें महिमा सिंह उनकी हीरोइन हैं. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है. गाने से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो महिमा सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मौजूद हैं. महिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और रील्स अक्सर वायरल होती रहती हैं.
पहली फिल्म में भी साथ नजर आएंगे दोनों
खबरों के मुताबिक महिमा सिंह पवन सिंह के साथ अपनी पहली भोजपुरी फिल्म भी कर रही हैं. इसी वजह से दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वायरल बर्थडे वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मस्ती का पल बता रहे हैं, तो कुछ इसे पवन सिंह का अलग अंदाज कह रहे हैं.
पत्नी ज्योति सिंह ने दी बधाई
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भगवान आपकी सारी विश पूरी करें.”
ये भी पढ़ें: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने की साइलेंट अब्यूज पर बात, बोलीं- 'चुप रहना सजा'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us