'अलर्ट रहना पड़ता था', श्रीदेवी से कम बातचीत करते थे सनी देओल, इस चीज से लगता था एक्टर को डर

Sunny Deol About Sridevi: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में बताया कि वो श्रीदेवी से कम बातचीत करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि एक्ट्रेस के साथ उन्हें अलर्ट रहना पड़ता था.

Sunny Deol About Sridevi: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में बताया कि वो श्रीदेवी से कम बातचीत करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि एक्ट्रेस के साथ उन्हें अलर्ट रहना पड़ता था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sunny Deol-Sri Devi

Sunny Deol-Sri Devi Photograph: (Social Media)

Sunny Deol About Sridevi: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2023 में सनी ने गदर 2 से सालों पर फिल्मों में कमबैक किया और धमाल मचा दिया था.  अपने करियर में सनी ने कई हसीनाओं संग काम किया है, जिनमें  माधुरी दीक्षित, अमृता सिंह, मीनाक्षी शेषाद्रि काम नाम शामिल है. इन्हीं में से एक दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थीं, जिनके साथ सनी ने कई फिल्में की. अब हाल ही में  सनी देओल ने श्रीदेवी संग काम करने के बारे में बात की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

श्रीदेवी से कम बातचीत करते थे सनी 

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से जब उनकी फेवरेट को-स्टार हीरोइन के बारे में पूछा गया. तो एक्टर ने बताया कि सभी के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी रही है. एक्टर ने कहा- 'हम सब को-वर्कर्स हैं, सबके साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है. सबके साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी रही तभी तो किरदार अच्छे बने. जिसके साथ ज्यादा बातचीत नहीं हुई वो सिर्फ श्रीदेवी थीं, क्योंकि वो खुद को और अपने काम को ऐसे पेश करती थीं. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस थीं.  मैं उनके साथ बहुत ईमानदार था.

'अलर्ट रहना पड़ता था'- सनी देओल

सनी देओल ने श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए आगे कहा- 'वह ऐसी थीं कि ऐन वक्त पर ही अपने केरेक्टर को इम्प्रूव कर लेती थीं. इसलिए उनके साथ अलर्ट रहना पड़ता था.' सनी देओल से पहले चालबाज फिल्म के डायरेक्टर ने भी श्रीदेवी और एक्टर के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि सनी  श्रीदेवी के साथ डांस करने से डर रहे थे.  एक दिन तो वह दो घंटे के लिए सेट छोड़कर ही चले गए थे. बता दें, सनी और श्रीदेवी की जोड़ी को चालबाज (Chaalbaaz), जोशीले (Joshiley), निगाहें (Nigahen: Nagina Part II) जैसी फिल्मों में देखा गया है. 

ये भी पढ़ें- The Bengal Files के विवाद पर Mithun Chakraborty ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कोई सच का सामना नहीं करना चाहता'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Actress Sridevi Sridevi Sunny Deol
Advertisment