/newsnation/media/media_files/2025/08/21/mithun-chakraborty-broke-his-silence-on-the-bengal-files-controversy-said-no-one-wants-to-face-the-t-2025-08-21-15-41-11.jpg)
Mithun Chakraborty on The Bengal Files Controversy
Mithun Chakraborty on The Bengal Files Controversy: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. जी हां, पश्चिम बंगाल की छवि को खराब दिखाने के आरोप में फिल्म का विरोध हो रहा है. वहीं हाल ही में कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च के दौरान जमकर हंगामा हुआ, यहां तक कि होटल में ट्रेलर इवेंट के तार तक काट दिए गए. इस मामले में मेकर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
'मैं एजेंडा वाली फिल्में बनाता हूं'
वहीं, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया हाउस से बातचीत में साफ कहा, 'मैं एजेंडा वाली फिल्में ही बनाता हूं.' अग्निहोत्री इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कंट्रोवर्शियल लेकिन चर्चित फिल्म बना चुके हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी
ऐसे में अब फिल्म के अभिनेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. IANS से बातचीत में मिथुन दा ने कहा, 'जैसे ही आप हकीकत दिखाते हैं, वो अपने आप राजनीति से प्रेरित हो जाती है. ये आश्चर्यजनक है कि कोई भी सच्चाई का सामना नहीं करना चाहता.'
कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा, 'क्या आप जानते हैं कि नोआखली में क्या हुआ था? वहां करीब 40,000 हिंदू मारे गए थे. ये मेरे जन्म से पहले की बात है. बस इतना पता है कि 'बहुत सारे लोग मारे गए', लेकिन कोई ये जानना नहीं चाहता कि क्यों और कैसे. विवेक अग्निहोत्री यही कह रहे हैं. कृपया सच को जानें.'
फिल्म पर दर्ज हुई एफआईआर
इस बीच फिल्म के एक किरदार को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये शिकायत स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी के पोते संताना मुखर्जी ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बिना अनुमति उनके दादा को फिल्म में दिखाया गया है और उन्हें 'कसाई' कहकर अपमानित किया गया है.
संताना मुखर्जी ने कहा, 'मेरे दादा गोपाल मुखर्जी स्वतंत्रता सेनानी थे और 'अनुशीलन समिति' से जुड़े थे. वो पहलवान थे और 1946 में कोलकाता में मुस्लिम लीग द्वारा भड़काई गई हिंसा के खिलाफ लोगों की रक्षा के लिए हथियार उठाए थे. फिल्म में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है.'
किस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है फिल्म?
आपको बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 में कोलकाता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ और ‘ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स’ पर आधारित है. ये भारत के विभाजन से पहले हुए भीषण सांप्रदायिक दंगों की कहानी को पर्दे पर लाने का प्रयास है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के साथ-साथ दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, सिमरत कौर, शाश्वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें: 'होटल में कमरा बुक किया है, चाहो तो आ जाना', इस एक्ट्रेस ने लगाया युवा नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप