'होटल में कमरा बुक किया है, चाहो तो आ जाना', इस एक्ट्रेस ने लगाया युवा नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप

This Actress Accuses Youth Leader: साउथ की एक एक्ट्रेस ने मुख्य राजनीतिक पार्टी के प्रोमीनेंट युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

This Actress Accuses Youth Leader: साउथ की एक एक्ट्रेस ने मुख्य राजनीतिक पार्टी के प्रोमीनेंट युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
this south actress accused young leader of sexual harassment video viral

This Actress Accuses Youth Leader

This Actress Accuses Youth Leader: साउथ एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार रिनी ऐनी जॉर्ज ने एक युवा राजनीतिक नेता पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में रिनी ने खुलासा किया कि पिछले तीन सालों से वो इस उत्पीड़न का सामना कर रही थीं.

Advertisment

रिनी ने बताया कि इस नेता से उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. बातचीत के कुछ समय बाद ही उस नेता ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजना शुरू कर दिया. रिनी के अनुसार, एक बार नेता ने उन्हें मैसेज कर कहा, 'फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया है, चाहो तो आ जाना.'

वरिष्ठ नेताओं को दी शिकायत

रिनी ने दावा किया कि उन्होंने इस व्यवहार की शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी की, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया. उनका कहना है कि आरोपी नेता को न केवल नजरअंदाज किया गया, बल्कि पार्टी में और ज्यादा पद और मौके भी दिए गए. रिनी ने कहा, 'मुझे यहां तक कह दिया गया कि तुम यहां से जाओ और जिसे बताना है बता दो, किसी को फर्क नहीं पड़ता.'

नाम न बताने के पीछे सुरक्षा का डर

जब रिनी से पूछा गया कि वो उस नेता का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहीं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है और कानूनी व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो संबंधित राजनीतिक दल को शर्मिंदा नहीं करना चाहतीं, लेकिन ये सवाल जरूर उठाया कि 'जो नेता अपनी पार्टी की महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकते, वो आम महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेंगे?'

प्रदर्शन के दौरान नाम आया सामने

हालांकि, रिनी ने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन BJP समर्थित विरोध प्रदर्शनों में कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल का नाम सामने आया. प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की. इस बीच, लेखिका हनी भास्करन ने भी राहुल ममकूटथिल पर सोशल मीडिया के जरिए अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए. हनी ने बताया कि शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन राहुल की मंशा स्पष्ट होने के बाद उन्होंने बातचीत बंद कर दी. बाद में राहुल ने कथित रूप से उनके खिलाफ गलत प्रचार भी किया.

कौन हैं रिनी ऐनी जॉर्ज?

रिनी ऐनी जॉर्ज एक मलयालम एक्ट्रेस, टीवी एंकर और पूर्व पत्रकार हैं. उन्होंने फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया है. वो सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. रिनी ने ‘916 कुंजूट्टन’ जैसी मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में दिए गए उनके एक इंटरव्यू के वायरल होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: TRP List: अनुपमा की बादशाहत कायम, इस नंबर में पहुंचा 'तारक मेहता', नीचे गिरा 'तुलसी' का शो

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें south cinema south cinema news south Actress Accuses Youth Leader Rini Ann George
Advertisment