/newsnation/media/media_files/2026/01/23/sunny-deol-dharmendra-2026-01-23-16-45-53.jpg)
Sunny Deol
Sunny Deol Tribute Dharmendra In Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. थिएटर से निकलते ही लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के शानदार रिव्यू शेयर कर रहे हैं और इसे साल की पहली ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक बार फिर सनी देओल की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इन सबके बीच फिल्म से जुड़ा एक इमोशनल पल भी सामने आया है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के जरिए अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को खास श्रद्धांजलि दी है.
सनी देओल ने दी दिवंगत पिता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
जो दर्शक ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआती स्क्रीनिंग देखने पहुंचे, वो फिल्म के टाइटल क्रेडिट में एक खास बात देखकर भावुक हो गए. सनी देओल ने खुद को “सनी देओल (धर्मेंद्र जी का बेटा)” के रूप में पेश किया. यह एक निजी और दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि थी, जिसने धर्मेंद्र के चाहने वालों को भावुक कर दिया.
धर्मेंद्र से ‘बॉर्डर’ के लिए इंस्पायर हुए थे सनी देओल
गौरतलब है कि धर्मेंद्र का नवंबर में 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइज़ी से अपने गहरे इमोशनल कनेक्शन के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र की फिल्मों ने उन्हें इस सीक्वल पर काम करने के लिए प्रेरित किया.
अपने पिता की वॉर फिल्म ‘हकीकत’ का जिक्र करते हुए सनी देओल ने बीएसएफ जवानों से बातचीत में कहा था, “मैंने ‘बॉर्डर’ इसलिए की क्योंकि जब मैंने अपने पिता की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी, तो मुझे वह बहुत पसंद आई. मैं तब बच्चा था. जब मैं एक्टर बना तो मैंने अपने पिता की फिल्म जैसी ही एक फिल्म बनाने का फैसला किया.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने जे.पी. दत्ता से बात की और हमने लोंगेवाला के विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया, जो हमारे और आप सभी के दिलों के बेहद करीब है.”
युवाओं पर ‘बॉर्डर’ का असर
सनी देओल ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ‘बॉर्डर’ जैसी वॉर फिल्म युवाओं को आर्म्ड फोर्सेज जॉइन करने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे बताते हैं कि मेरी फिल्म देखने के बाद उन्होंने आर्मी जॉइन करने का फैसला किया. मुझे नहीं पता था कि यह फिल्म युवाओं को इतना कॉन्फिडेंस देगी.”
ये भी पढ़ें: गोविंदा-सुनीता आहूजा विवाद पर कृष्णा अभिषेक ने दिया रिएक्शन, मामा को लेकर बोले- 'उनकी सोच नेक्स्ट लेवल है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us