/newsnation/media/media_files/2026/01/23/krushna-abhishek-govinda-2026-01-23-16-34-02.jpg)
Krushna Abhishek Govinda
Krushna Abhishek on Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है. सुनीता ने गोविंदा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जिस पर हाल ही में एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को लेकर भी बयान दिया है. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर कृष्णा अभिषेक की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या है पूरा मामला
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच चल रहे निजी मतभेद अब सार्वजनिक हो चुके हैं. जी हां, सुनीता ने आरोप लगाया कि गोविंदा का किसी और के साथ संबंध है. इस पर गोविंदा ने ANI को दिए इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा कि वो शांत स्वभाव के इंसान हैं और अक्सर समझ नहीं पाते कि लोग कब नाराज हो जाते हैं.
इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कृष्णा के टीवी शोज के राइटर्स उनसे ऐसी बातें कहलवाते हैं, जो उन्हें अपमानजनक लगती हैं. गोविंदा ने यह भी बताया कि उन्होंने कृष्णा को पहले ही आगाह किया था कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन जब वो यह बात कहते थे तो सुनीता उनसे नाराज हो जाती थीं.
कृष्णा अभिषेक ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर एचटी सिटी से बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वो अपने मामा गोविंदा से बहुत प्यार करते हैं और उनका दिल से सम्मान करते हैं. कृष्णा ने कहा, “गोविंदा मामा एक लेजेंड हैं. उनकी सोच नेक्स्ट लेवल की है. शायद इसलिए वो चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं. एक ही बात किसी को पॉजिटिव लग सकती है और किसी को व्यंग्य, लेकिन मैं चीजों को हमेशा पॉजिटिव तरीके से लेता हूं.”
सुनीता आहूजा का पुराना बयान
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा था कि साल 2016 से परिवार में जो मतभेद थे, वो अब खत्म हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कृष्णा उनके साथ ही बड़े हुए हैं. सुनीता ने कहा, “कृष्णा, विनय, डम्पी और देवर के बेटे- मेरे लिए ये सभी मेरे बच्चे हैं. मैंने सब कुछ भुला दिया है. अब बस चाहती हूं कि सभी बच्चे हंसें, खेलें और खुश रहें. मैं सबको आशीर्वाद देती हूं.”
ये भी पढ़ें: अहान शेट्टी को वर्दी में देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद एक्टर ने लिखा खास नोट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us