इस हिरोइन के लिए सनी देओल ने अक्षय की कर दी थी पिटाई, बाद में डिंपल संग बांटे उन्हीं की शादी के कार्ड

Bollywood Stars Story: आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त था जब सनी देओल ने एक हसीना के चक्कर में अक्षय कुमार की जमकर धुनाई कर दी थी. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Bollywood Stars Story: आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त था जब सनी देओल ने एक हसीना के चक्कर में अक्षय कुमार की जमकर धुनाई कर दी थी. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunny Deol had beaten Akshay kumar for Raveena Tandon later he distributed wedding cards with Dimple Kapadia

Bollywood Stars Story

Bollywood Stars Story: बॉलीवुड में दो कलाकारों के बीच का रिश्ता कब कौन सा मोड़ ले ले कोई नहीं कह सकता. यहां हालात इतनी तेज़ी से बदल जाते हैं कि दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, तो कभी दुश्मनों के बीच दोस्ती हो जाती है. ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार और सनी देओल से भी जुड़ा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

सनी देओल ने की थी अक्षय कुमार की धुनाई

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त था जब सनी देओल ने एक हसीना के चक्कर में अक्षय कुमार की जमकर धुनाई कर दी थी. वो हसीना कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं जिनकी खातिर सनी ने अक्षय की पिटाई की थीं. वहीं इससे ज़्यादा हैरानी आपको ये जानकर होगी कि जब अक्षय, ट्विंकल खन्ना से शादी कर डिंपल कपाड़िया के दामाद बनने जा रहे थे तब सनी ने डिंपल के साथ उन्हीं की शादी के कार्ड बांटे थे.

इस तरह शुरू हुआ था ये किस्सा

दरअसल, इस दिलचस्प किस्से की शुरुआत हुई थी, 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जिद्दी’ की शूटिंग के दौरान. रवीना टंडन इस फिल्म में सनी देओल के साथ काम कर रही थीं. लेकिन शूटिंग के शुरुआती दिनों में रवीना फिल्म के सेट पर रोती रहती थीं. दरअसल उन्हीं दिनों में रवीना टंडन और अक्षय कुमार का ब्रेकअप हुआ था. लगभग तीन साल तक डेटिंग करने के बाद अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी की खातिर रवीना टंडन को धोखा दे दिया था. 

रवीना का हुआ था अक्षय से ब्रेकअप

अक्षय के साथ हुआ ब्रेकअप रवीना के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. कहा जाता है कि फिल्म ‘जिद्दी’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल ने रवीना को रोते हुए देखा तो उन्होने उनसे रोने की वजह जाननी चाही. जिसके बाद रवीना ने रोते-रोते सनी देओल को अपने ब्रेकअप और अक्षय के दिए धोखे के बारे में सबकुछ बता दिया. रवीना का ये दर्द सुनकर सनी देओल अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी गुस्से में अक्षय कुमार के पास गए और उनकी जमकर धुनाई कर डाली थी. हांलाकि बाद में दोनों के बीच की इस कोल्ड वॉर का बेहद ड्रैमेटिक एंड भी हुआ था. शिल्पा शेट्टी के साथ ब्रेकअप के बाद अक्षय ट्विंकल खन्ना को डेट करने लगे थे. ट्विंकल खन्ना से शादी करने का फैसला कर अक्षय कुमार डिंपल कपाड़िया के दामाद बनने वाले थे. वहीं सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की नज़दीकियां भी किसी से छुपी नहीं रही हैं. 

सनी देओल ने बांटे थे अक्षय की शादी के कार्ड 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब डिंपल ने ट्विंकल और अक्षय की शादी के कार्ड बांटे थे, तब उनके साथ सनी देओल भी मौजूद थे. यानि सनी देओल ने डिंपल के साथ मिलकर अक्षय की शादी का न्यौता मेहमानों को दिया था. वैसे बॉलीवुड में ये किस्सा भी मशहूर है कि फिल्म ‘जिद्दी’ की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल और रवीना टंडन के बीच भी नज़दीकियां बढ़ गई थीं. गॉसिप्स के गलियारों में दोनों के अफेयर के किस्से भी मशहूर हो गए थे. कहते हैं कि जब रवीना और सनी के अफेयर की ये खबरें डिंपल कपाड़िया तक पहुंची थी तब डिंपल गुस्से में रवीना टंडन के गाल पर चांटा जड़ भी दिया था.

ये भी पढ़ें: 'मैं निक जोनस से प्यार करती हूं', इस एक्ट्रेस ने Priyanka Chopra के पति को लेकर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Akshay Kumar Raveena Tandon Sunny Deol had beaten Akshay kumar Sunny Deol Akshay kumar
      
Advertisment