Jaat Box Office Collection Day 2: लंबे इंतजार के बाद सनी देओल (Sunny Deol) एक दमदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में लौट आए है. उनकी फिल्म 'जाट' बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'गदर 2' के बाद एक्टर की इस फिल्म को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म से सनी देओल (Sunny Deol) ने अपना साउथ डेब्यू किया है. वहीं, उनके साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. तो चलिए जानते हैं.
दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
सनी देओल की फिल्म ने जहां पहले दिन 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, तो वहीं दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 5 करोड़ 35 हजार रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 85 हजार रुपए कमा लिए हैं. हालांकि पहले दिन के हिसाब से दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली है. लेकिन हो सकता है फिल्म को वीकेंड पर फायदा मिल जाए. बता दें कि फिल्म का कुल बजट करीब 100 करोड़ में है. अगर यही ट्रेंड बना रहा तो ‘जाट’ आने वाले दिनों में 50 करोड़ के क्लब की ओर आसानी से कदम बढ़ा सकती है.
फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें कि फिल्म में दर्शकों को सनी देओल की दमदार एंट्री और देसी एक्शन काफी पसंद आ रहा है, जो फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है. सनी देओल इस फिल्म में काफी इंटेंस अवतार में नजर आए हैं. फैंस को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है और वे इसे थिएटर्स में सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, सनी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताए तो एक्टर को लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण पार्ट 1 में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सनी देओल ने भरी महफिल में उर्वशी रौतेला संग की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस का बन गया मुंह, अब फैंस भी ले रहे मजे