/newsnation/media/media_files/2025/04/12/0GdVsQDMPpSTNdyvyqEe.jpg)
'जाट' की स्क्रीनिंग में सनी ने किया उर्वशी को नजरअंदाज
Sunny Deol ignore Urvashi Rautela: सनी देओल की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'जाट' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसको लेकर एक्टर चर्चा में हैं. इस फिल्म में ढाई किलो के हाथ वाले दमदार डायलॉग से फिर से सनी सबको इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. फैंस उनके दमदार अंदाज को काफी प्यार दे रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म ने पहले ही दिन बाॅक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. वहीं 'जाट' की सक्सेस के बीच सनी देओल का एक वीडियो चर्चा में आ गया है.
'जाट' की स्क्रीनिंग में सनी ने किया उर्वशी को नजरअंदाज
दरअसल, हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी ही फिल्म जाट की स्पेशल स्क्रीनिंग का है, जो 8 अप्रैल को मुंबई में रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में सितारों की भीड़ उमड़ी थी, इसमें दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला भी शामिल हुए थे. इस दौरान वीडियो में सनी की जिस हरकत ने लोगों का ध्यान खींचा तो वो है उनका उर्वशी रौतेला को नजरअंदाज करना.
एक्ट्रेस का बन गया मुंह
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला स्माइल करती हुईं सनी देओल के पास जाती हैं, लेकिन सनी देओल दूसरे मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें अनदेखा कर देते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है. अब जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'उर्वशी को आदत हो गई है इग्नोर होने की,'
दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा किया, ये ठीक ही है.' कुछ लोगों ने सवाल किया कि उन्हें अक्सर ऐसे इवेंट में क्यों दरकिनार कर दिया जाता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अनावश्यक लोगों की अनदेखी करनी चाहिए.' इसी तरह से तमाम लोग कमेंट कर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में कर चुके हैं साथ काम
बता दें कि सनी देओल साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उर्वशी रौतेला संग काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी ने बाॅलीवुड में काफी हलचल मचा दी था. दरअसल, सनी देओल और उर्वशी रौतेला की जोड़ी को लोगों ने काफी अटपटा माना था, क्योंकि दोनों की उम्र के बीच 36 साल का फासला था. ऐसे में फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक और इंटीमेट सीन देखकर लोग काफी हैरान हुए थे. हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों से जुड़ नहीं पाई और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
ये भी पढ़ें- 'हनुमान जयंती' पर मिलिए पिता-बेटे की उस जोड़ी से, जो पर्दे पर बजरंग किरदार से छाए