/newsnation/media/media_files/2025/10/19/sunny-deol-celebrates-68th-birthday-know-his-networth-luxury-car-collection-on-actor-special-day-2025-10-19-15-31-27.jpg)
Sunny Deol Net worth
Sunny Deol Net worth: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग से अपने पिता धर्मेन्द्र के लेगसी को आगे बढ़ा रहे हैं. सनी ने अपनी फिल्म 'गदर, घायल, बॉर्डर और दामिनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए ये साबित किया कि वह ने सिर्फ एक्शन के बादशाह हैं, बल्कि इमोशनल और गंभीर रोल भी उतनी ही खूबसूरती से निभा सकते हैं. आज भी सनी के दमदार डायलॉग्स और जोशीले एक्शन सीन लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर हैं जितने पहले थे. वहीं, सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों के बाद, सनी के फैंस उनके एक्शन और अभिनय के आज भी दीवाने हैं. ऐसे में चलिए, हम आपको बताते हैं कि सनी देओल की नेट वर्थ कितनी है.
सनी के कार कलेक्शंस
आपको बता दें, सनी देओल (Sunny Deol) को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है. सनी के पास लैंडरोवरडिफेंडरऑक्टा, रेंज रोवरऑटोबायोग्राफी, पोर्श 911 GT3, मर्सिडीज-बेंजSL500, और ऑडीA8L जैसे बड़ी-बड़ी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. एक्टर के पास न सिर्फ मॉडर्न बल्कि एक विंटेजफिएट 1100 भी है, जो सनी की पहली कार थी.
सनी देओल की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में सनी देओल की कुल संपत्ति लगभग 130 करोड़ आंकी गई है. बीतें कुछ वर्षों में सनी ने फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और पोलिटिकलकरियर से अच्छी-खासी कमाई की है. वर्तमान में सनी एक फिल्म के करीब 40 से 50 करोड़ तक चार्ज करते हैं. बात करें रहने की तो सनी देओल के पास मुंबई के एक पॉश इलाके में शानदार बंगला है. मालाबारहिल्स में स्थित इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई है, जहां प्रति स्क्वायर फुट रेट लगभग 55000 है. इसके अलावा, सनी पास मुंबई और पंजाब में दो और प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत करीब 8 करोड़ है. यही नहीं, सनी देओल के पास विदेशों में भी कुछ प्रॉपर्टी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: 'चेहरे पर उंगलियां छप गई थीं', जब धर्मेंद्र ने जड़ा था सनी देओल को जोरदार थप्पड़, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन