Sunny Deol की एक और बड़ी सुपरहिट फिल्म दोबारा रिलीज के लिए तैयार, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, इसी खुशी के मौके पर सनी देओल की एक और घातक फिल्म को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, इसी खुशी के मौके पर सनी देओल की एक और घातक फिल्म को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dnmdm d d

Image Credit: Social Media

Sunny Deol Film Re-Release: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, जो थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उससे पहले सनी देओल की एक और आइकोनिक फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है ताकि सनी देओल के फैंस इस डबल ट्रीट का भरपूर आनंद ले सकें, चलिए जानते हैं.

सनी देओल की कल्ट-क्लासिक 'घातक' होगी री-रिलीज 

Advertisment

हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके अनुसार उनकी फिल्म घातक को दोबारा बड़े परदे पर रिलीज किया जा रहा है. सनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'एक कल्ट क्लासिक की वापसी के लिए खुद को तैयार रखें! घातक एक बार फिर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर आ रही है, 21 मार्च 2025 को एक्शन का लुत्फ उठाएं सिर्फ सिनेमाघरों में.' 

रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल दरअसल बुक माय शो का एक ट्रेंडिंग सेशन है जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड  की तमाम फिल्मों को रिलीज किया जाता है, जिसमें इस साल दिवंगत एक्टर देव आनंद की 'ज्वेल थीफ' भी शामिल है.

1996 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

1996 में रिलीज होने वाली फिल्म 'घातक' उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी और ब्लॉकबस्टर रही थी, अब देखना ये होगा कि ऑडियंस में जो री-रिलीज का क्रेज बना हुआ है उसके बिनाह पर क्या सनी देओल की ये फिल्म हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी, या नहीं, ये तोह अब फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.

सनी देओल की फिल्म 'जाट' के बारे में 

हाल ही में इस मूवी का एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था जिसमें सनी देओल का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रखा है, उनके साथ इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे जिन्हें फिल्म में रणतुंगा नाम का एक खूंखार कैरेक्टर दिखाया गया है. 'जाट' को पैन इंडियन लेवल पर अप्रैल 10 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi bollywood Sunny Deol Entertainment Bollywood News Actor Randeep Hooda actor sunny deol Current Bollywood News Bollywood News Today Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Jaat Bollywood actor Sunny Deol
Advertisment