सनी देओल की फिल्म 'जाट' से हुआ रणदीप हूडा का खूंखार कैरेक्टर रिवील, फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' से रणदीप हूडा का एक जबरदस्त कैरेक्टर इंट्रो शेयर किया गया है जिसमें वो अपने खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hahnnansan s

Image Credit: Social Media

Randeep Hooda Movie Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे है, इस वक्त वो अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' की शूटिंग में जोरों-शोरों से लगे हुए हुए जिसे अप्रैल में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा. इसी बीच उनकी फिल्म से रणदीप हुड्डा के कैरेक्टर इंट्रोडक्शन का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसने इंटेरनेट पर तहलका मचा के रख दिया है.

Advertisment

रणदीप का खूंखार लुक 

हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया 'मेरा नाम रानातुंगा है! जाट के साथ घातक मुठभेड़ के लिए मंच तैयार है.' वीडियो में रणदीप को एक डेडली अवतार में प्रस्तुत किया गया है जिसमें वो अपने कुछ साथियों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही साथ क्लिप में रणदीप के कुछ खूंखार शॉट्स को भी एड किया गया है ताकि ये और भी ज्यादा मास अपीलिंग लग सके.

सोशल मीडिया पर रणदीप के फैंस ने लगाया मेला 

रणदीप का पोस्ट वायरल होते ही उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का असली हीरा' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'ये फिल्म सोच से भी ऊपर होने वाली आल टाइम ब्लाउकबस्टर.' एक और यूजर ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा 'क्या शानदार लुक है आपका सर, अब बस मुझे इस फिल्म को देखना है, ढेरों शुभकामनाएं.'

'जाट' का बारे में 

फिल्म के टीजर को भी सोशल मीडिया पर बहुत जबरदस्त रिस्पांस मिला था जिसे सनी देओल और रणदीप हुड्डा फुल बीस्ट मोड में नजर आए थे जिसने फैंस को और भी ज्यादा आश्चर्यचकित कर दिया था क्योंकि 'गदर 2' जैसी विशालकाय फिल्म के बाद सनी देओल फिर एक बार अपने फैंस के लिए धमाका करने को बड़े परदे पर उतरने वाले हैं. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी शामिल हैं.

इस फिल्म को थिएटर्स में अप्रैल 10, 2025 को रिलीज किया जाएगा जिसे डायरेक्ट किया है तेलुगु इंडस्ट्री के नामचीन डायरेक्टर गोपीचंद मलिननि ने, जिन्होंने 'क्रैक', 'वीरा सिंह रेड्डी', और 'डॉन सीनू' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Randeep H Bollywood News in Hindi Jaat Sunny Deol film jaat Bollywood News in Hindi Bollywood Actor Randeep Hooda bollywood bollywood news latest Bollywood News
      
Advertisment