/newsnation/media/media_files/2025/06/22/sunjay-kapur-3-2025-06-22-22-14-05.jpg)
Sunjay Kapur Prayer Meet
Sunjay Kapur Prayer Meet: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स-हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद 22 जून को दिल्ली में प्रेयर मीट रखी गई थी. करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन करीना कपूर और सैफ अली खान भी थे. नम आंखों से संजय कपूर का पूरा परिवार प्रार्थना करता नजर आया. इस दौरान संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdeva) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. करिश्मा का भी अपनी सौतन से आमना-सामना हुआ.
फूट-फूटकर रोई प्रिया सचदेवा
संजय कपूर की प्रेयर मीट में उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा (Priya Sachdeva) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. प्रेयर मीट की वीडियो में प्रिया सचदेव अपने दिवंगत पति संजय कपूर की तस्वीर के सामने बैठी हुए भावुक हो गई. उसी दौरान उनके पीछे करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ खड़ी दिखीं. सिर पर दुपट्टा लिए करिश्मा प्रिया को देख रही थी और भावुक हो गई. वहीं, साइड में एक्ट्रेस की बेटी समायरा काफी उदास नजर आई. वहीं, उनके बेटे किआन भी हाथ जोड़कर पिता के लिए प्रेयर करते दिखें.
करीना-सैफ भी हुए इमोशनल
करिश्मा के साथ उनके एक्स पति के निधन के बात से करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Said Ali Khan) उनके साथ खड़े हैं. दोनों एक्ट्रेस का हर मोड़ पर साथ दे रहे हैं. संजय कपूर के अंतिम संस्कार के बाद प्रेयर मीट में भी करीना और सैफ करिश्मा के साथ देते दिखें. करीना बेहद भावुक नजर आईं, और उनकी आंखों में आंसू झलक रहे थे. सैफ अली खान ने भी लोगों से शांति से मुलाकात की. बता दें, संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था और 53 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ गए.
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनकर गुजारी जिंदगी, नहीं बन पाईं मां, इस डर के चलते कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई ये एक्ट्रेस