/newsnation/media/media_files/2025/06/22/aruna-2025-06-22-19-28-15.jpg)
Bollywood Actress
Bollywood Actress Life: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने 70-80 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. आज भले ही उनमें से कुछ हसीनाएं फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन एक समय था जब स्क्रीन पर उनकी तूती बोलती थी. लेकिन इनमें से ही एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर से दूसरी शादी की, लेकिन इस रिश्ते में होकर भी उन्होंने कभी मां ना बनने का फैसला किया. आखिर ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, अरुणा ईरानी (Aruna Irani) है. एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री में नाम बनाया है, खासकर उन्हें लोग वैम्प के तौर पर जानते हैं. उन्होंने काफी सारे नेगेटिव रोल निभाए हैं. जिसको लेकर ऑडियंस ने उनकी तारीफ भी की है. पर्सनल लाइफ की बात करें, अरुणा ईरानी का फिल्ममेकर महमूद के साथ अफेयर था. जब उनकी वाइफ को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों का साथ में काम करना बंद करा दिया था. बाद में उनका दिल फिल्ममेकर कुकू कोहली (Kuku Kohli) पर आया, लेकिन इस बार भी कंडीशन एक जैसी ही थी, क्योंकि वो भी शादीशुदा थे. लेकिन 1990 में दोनों ने शादी कर ली.
कभी प्रेग्नेंट क्यों नहीं हुई एक्ट्रेस?
अरुणा ईरानी कुकू कोहली की दूसरी पत्नी तो बन गईस लेकिन एक्ट्रेस कभी मां नहीं बनी. मां ना बनने के बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि वो खुद अपने पिता की दूसरी शादी से थीं, उन्हें अपने पिता को सबके सामने पापा कहने की परमिशन नहीं थी और ये बात उन्हें जरा भी पसंद नहीं थी. इसी चीज का एक्ट्रेस को डर था और इसलिए वो नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे भी ऐसी किसी परेशानी का सामना करें. वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर वो बच्चा करती तो उन्हें काम छोड़ना पड़ता क्योंकि वो उसे मेड के हवाले नहीं करना चाहती थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो बच्चों के बिना खुश हैं.
ये भी पढ़ें- 2025 के शुरुआती 6 महीनों में ही ये सेलेब्स हुए अलग, किसी की टूटी शादी तो किसी का हुआ ब्रेकअप