/newsnation/media/media_files/2025/06/20/sunjay-kapur-last-video-viral-on-social-media-karisma-kapoor-ex-husband-was-lying-unconscious-on-gro-2025-06-20-16-59-44.jpg)
Sunjay Kapur Last Video Viral
Sunjay Kapur Last Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 53 साल के संजय कपूर की जिस तरह से मौत हुई, उससे हर कोई दंग रह गया रह गया. वहीं जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि, पोलो खेलते समय संजय ने एक मधुमक्खी निगल ली और एलर्जी की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई.
जिसके बाद अमेरिकी नागरिकता के कारण उनका अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 को दिल्ली में हुआ. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें संजय की जिंदगी के अंतिम कुछ पल कैद किए गए थे.
सामने आया संजय कपूर का आखिरी वीडियो
आपको बता दें कि हाल ही में संजय कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्हें बिना हिले-डुले लेटे हुए सीपीआर देते हुए दिखाया गया है. वहीं बता दें, ये वीडियो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य अजीत नांदल द्वारा पोस्ट किया गया था. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जमीन पर बिना हिले-डुले लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं उस व्यक्ति का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन अजीत द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति संजय कपूर था. वीडियो में दिखाया गया कि वह व्यक्ति जमीन पर बिना हिले-डुले लेटा हुआ सीपीआर ले रहा था.
हालांकि, अभी तक इस वीडियो की प्रामाणिकता का पता नहीं लगाया जा सका, लेकिन अगर वीडियो में देखा जाए तो खेल का मैदान कुछ हद तक वैसा ही दिख रहा था जैसा संजय की आखिरी तस्वीर में दिख रहा था. वहीं पोस्ट के अनुसार, उस दिन मैच संजय की टीम और सज्जन जैसल की टीम के बीच था.