संजय कपूर का सामने आया आखिरी वीडियो, इस तरह जमीन पर बेसुध पड़े थे करिश्मा के एक्स पति

Sunjay Kapur Last Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये संजय कपूर का आखिरी वीडियो है.

Sunjay Kapur Last Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये संजय कपूर का आखिरी वीडियो है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunjay Kapur last video viral on social media Karisma kapoor ex-husband was lying unconscious on gro

Sunjay Kapur Last Video Viral

Sunjay Kapur Last Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 53 साल के संजय कपूर की जिस तरह से मौत हुई, उससे हर कोई दंग रह गया रह गया. वहीं जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि, पोलो खेलते समय संजय ने एक मधुमक्खी निगल ली और एलर्जी की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई.

Advertisment

जिसके बाद अमेरिकी नागरिकता के कारण उनका अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 को दिल्ली में हुआ. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें संजय की जिंदगी के अंतिम कुछ पल कैद किए गए थे.

सामने आया संजय कपूर का आखिरी वीडियो

आपको बता दें कि हाल ही में संजय कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्हें बिना हिले-डुले लेटे हुए सीपीआर देते हुए दिखाया गया है. वहीं बता दें, ये वीडियो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य अजीत नांदल द्वारा पोस्ट किया गया था. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जमीन पर बिना हिले-डुले लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं उस व्यक्ति का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन अजीत द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति संजय कपूर था. वीडियो में दिखाया गया कि वह व्यक्ति जमीन पर बिना हिले-डुले लेटा हुआ सीपीआर ले रहा था.

हालांकि, अभी तक इस वीडियो की प्रामाणिकता का पता नहीं लगाया जा सका, लेकिन अगर वीडियो में देखा जाए तो खेल का मैदान कुछ हद तक वैसा ही दिख रहा था जैसा संजय की आखिरी तस्वीर में दिख रहा था. वहीं पोस्ट के अनुसार, उस दिन मैच संजय की टीम और सज्जन जैसल की टीम के बीच था.

ये भी पढ़ें: 'मैंने बहुत झेला है, ऐसा किसी लड़की के साथ न हो', जब अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद सदमे में चली गई थीं करिश्मा कपूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Sunjay Kapur death sunjay kapur sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapur Last Video Viral Sunjay Kapur Last Video
      
Advertisment