Sunjay Kapur Funeral: पिता को अंतिम विदाई देते दिखे करिश्मा कपूर के बेटे, शमशान घाट से तस्वीरें आई सामने

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची हैं. इस दौरान करिश्मा का बेटा अपने पिता को आखिरी विदाई देते नजर आए.

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची हैं. इस दौरान करिश्मा का बेटा अपने पिता को आखिरी विदाई देते नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunjay kapur (1)

Sunjay Kapur Funeral

Sunjay Kapur Funeral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. हार्ट अटैक की वजह से संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गए. 19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जहां करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची हैं. इस दौरान करिश्मा का बेटा अपने पिता को आखिरी विदाई देते नजर आए और उन्होंने अंतिम संस्कार की रस्में भी निभाई. 

Advertisment

करीना और सैफ भी पहुंचे

karisma kapoor

करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ  एक्स हसबैंड को आखिरी विदाई देने दिल्ली पहुंची. शमशान घाट से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है, जिसमें करिश्मा के बेटे कियान राज कपूर अपने पिता को अंतिम विदाई देते दिखें. कियान ने पिता संजय कपूर के अंतिम संस्कार की रस्में निभाई. इस दौरान शमशान घाट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आए. सैफ साइड में खड़े नजर आ रहे हैं और उनके आस-पास कई और लोग भी खड़े हुए हैं.

karisma

2016 में हुआ था संजय-करिश्मा का तलाक

बता दें, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. एक्ट्रेस ने संजय पर मारपीट का आरोप लगाया था. फिर  साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं. वहीं, करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. प्रिया सचदेव, संजय कपूर की तीसरी वाइफ हैं. 

ये भी पढ़ें- 5000 रुपये की फीस से बॉलीवुड में की शुरुआत, अब एक फिल्म के 90 करोड़ लेता है ये एक्टर

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor मनोरंजन न्यूज़ Sunjay Kapur death sunjay kapur Sunjay Kapur Last Rites Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News
      
Advertisment