/newsnation/media/media_files/2025/06/19/akshay-2025-06-19-17-25-36.jpg)
Bollywood Actor Networth:
Bollywood Actor Networth: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की है. हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 5 हजार रुपये फीस से फिल्मों में शुरुआत की थी और अब एक फिल्म के लिए करीब 90 करोड़ रुपये चार्च करते हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर और उनके करियर के बारे में-
कौन है ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, एक साल में 4 फिल्में करने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की. एक्टर ने कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों की फीस लेने वाले अक्षय को उनका पहला चेक 5 हजार का मिला था. इस बारे में खुद एक्टर ने बताया था. वैसे तो अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म सौगंध से की थी, लेकिन उन्हें पहली फीस 1992 में आई फिल्म दीदार के लिए मिली थी. अक्षय कुमार ने फिल्म तो 50 हजार रुपये में साइन की थी. लेकिन एक्टर को 5,001 रुपये का चेक प्रमोद चक्रवर्ती ने दिया था.
33 साल बाद कमाते हैं करोड़ों
अक्षय कुमार ने अपनी सफलता के बारे में कहा कि वो इसका क्रेडिट 70 परसेंट किस्मत और 30 परसेंट हार्ड वर्क को देते हैं. इस वक्त एक्टर एक फिल्म के लिए 90 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि अपनी पिछली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के लिए अक्षय ने 145 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. लेकिन इसे लेकिर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. एक्टर की नेटवर्छ करीब 2500 करोड़ है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाल ही में हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब वो जल्द ही मोहनलाल और प्रभास के साथ कनन्नपा में नजर आने वाले हैं, ये फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- देशमुख परिवार की बहू बनने से पहले जेनेलिया डिसूजा ने इस एक्टर संग की थी शादी? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई