/newsnation/media/media_files/2025/06/19/kiyaan-2025-06-19-19-41-48.jpg)
Sunjay Kapur Funeral
Sunjay Kapur Funeral: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. 53 साल की उम्र में संजय को हार्ट अटैक आया, जिस वजह से वो इस दुनिया को छोड़ चले गए. 19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया गया, जहां करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची थी. इस दौरान पिता को अंतिम विदाई देते हुए एक्ट्रेस के बेटे कियान राज कपूर और बेटी समायरा बेहद भावुक हो गए. उनकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पिता के अंतिम संस्कार में भावुक हुए कियान
संजय कपूर के निधन के 7 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया. इस दौरान उनका पूरा परिवार और दोस्त शामिल हुए. करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चे और बहन करीना और सैफ के साथ संजय के अंतिम संस्कार में पहुंची थी. पिता को अलविदा कहते वक्त एक्ट्रेस के बच्चें बेहद भावुक हो गए. ऐसे में करिश्मा और करीना (Kareena Kapoor) ने मिलकर कियान (Kiaan Raj Kapoor) और समायरा (Samaira Kapoor) को संभाला.
कियान-समाइरा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कियान अपने पिता के अंतिम संस्कार में भावुक हो गए. वो खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं, करिश्मा की बेटी समाइरा भी रोने लगी. . इस दौरान करिश्मा ने अपने बच्चों को गले लगाकर संभाला. करीना और सैफ अली खान भी उनके साथ खड़ी नजर आई. फोटोज में देखा जा सकता है कि कियान के ठीक पीछे उनकी मौसी करीना कपूर खड़ी हुई हैं. वहीं, करिश्मा भी बेहद इमोशनल नजर आईं. बता दें, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी.फिर साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें- एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में इस हालत में नजर आईं करिश्मा, करीना ने दिया सहारा