एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में इस हालत में नजर आईं करिश्मा, करीना ने दिया सहारा

Karisma Kapoor At Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान करिश्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

Karisma Kapoor At Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान करिश्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

author-image
Uma Sharma
New Update
Karisma Kapoor was seen in bad condition at ex-husband Sunjay Kapur funeral Kareena gave support

Karisma Kapoor At Sunjay Kapur Funeral

Karisma Kapoor At Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. उन्होंने 53 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली. वहीं आज गुरुवार 19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया गया है, जहां करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची हैं. इस दौरान के कई कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो करिश्मा का सामने आया है, जिसमें करीना कपूर उन्हें संभालते हुए नजर आ रहीं हैं. 

Advertisment

करिश्मा को संभालते हुए नजर आईं करीना

बता दें कि संजय कपूर का अंतिम संस्कार आज दिल्ली में कर दिया गया है. इस दौरान संजय की पत्नी सचदेव के अलावा उनकी एक्स पत्नी करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ शामिल हुई. वहीं करीना कपूर और सैफ अली खान भी करिश्मा को संभालने के लिए उनके साथ दिल्ली पहुंचे. सामने आए वीडियो में करिश्मा अंतिम संस्कार के वक्त काफी इमोशनल होती हुई नजर आई. ऐसे में करीना ने उन्हें संभाला.

सैफ ने भी अंतिम विदाई

वहीं संजय कपूर ले अंतिम संस्कार कपूर की बहन करीना कपूर के पति सैफ अली खान भी उनके साथ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सैफ भी भीड़ के बीच खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कुर्ता पहना है. सैफ के चेहरे पर भी इस दौरान उदासी देखने को मिली. बता दें कि वो सुबह ही करीना कपूर के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. 

2016 में हुआ था संजय-करिश्मा का तलाक

बता दें, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. एक्ट्रेस ने संजय पर मारपीट का आरोप लगाया था. फिर  साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया था. संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं. वहीं, करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. प्रिया सचदेव, संजय कपूर की तीसरी वाइफ हैं. 

ये भी पढ़ें: TRP Report: अनुपमा या ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच में कड़ी टक्कर, टॉप 5 में इस शो ने बनाई जगह

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें karisma kapoor video sunjay kapur sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapur Funeral Karisma Kapoor At Sunjay Kapur Funeral
      
Advertisment