Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर का दुख बांटने उनके घर पति सैफ के साथ पहुंची करीना, मलाइका भी आईं नजर

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. इस खबर के बाद करीना कपूर, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा करिश्मा का दुख बांटने उनके घर पहुंचे.

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. इस खबर के बाद करीना कपूर, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा करिश्मा का दुख बांटने उनके घर पहुंचे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
karisma sanjay (1)

Sunjay Kapur Death

Sunjay Kapur Death: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का बीती रात इंग्लैंड में हार्ट अटैक से 53 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं इस दुखद ख़बर के सामने आने के बाद करिश्मा की बहन करीना कपूर, अपने पति सैफ अली खान और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा के साथ देर रात उनका दुख बांटने उनके घर पहुँची, जिसका एक वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

करिश्मा के घर पहुंचे करीना और सैफ

सामने आए वीडियो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान  (Saif Ali Khan) के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही थी. इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं.

मलाइका और अमृता भी करिश्मा के घर पहुंचीं

जबकि दूसरे वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और उनके पति और बेटे के साथ करिश्मा के घर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान मलाइका पैपराजी से अपना चेहरा छिपाती दिखीं. वहीं वीडियो में अमृता और उनके पति शकील लदाक भी काफी उदास नज़र आए.

साल 2016 में कपल का हुआ था तलाक

बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिज़नेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur) संग शादी की थी. संजय से एक्ट्रेस को दो बच्चे एक बेटा और बेटी हुआ . हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस को शादी के बाद इस कदर परेशान किया वो इस शादी को तोड़ने के लिए मजबूर हो गईं और साल 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर से 100 गुना अधिक थी संजय कपूर की नेट वर्थ, अपने वीबी-बच्चों के लिए छोड़ गए इतनी दौलत

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Malaika Arora latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor मनोरंजन न्यूज़ Sunjay Kapur death
      
Advertisment