करिश्मा कपूर के एक्स पति की मौत के बाद शुरू हुआ उत्तराधिकारी पर बवाल, मां के बाद पत्नी ने उठाया ये कदम

Sunjay Kapur Property Sona Comstar: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की कंपनी को लेकर विवाद चल रहा है. मां रानी कपूर के बाद अब संजय की पत्नी प्रिया सचदेव ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा कदम उठाया है.

Sunjay Kapur Property Sona Comstar: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की कंपनी को लेकर विवाद चल रहा है. मां रानी कपूर के बाद अब संजय की पत्नी प्रिया सचदेव ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunjay kapur (5)

Sunjay Kapur-Rani Kapur-Priya Sachdev Photograph: (Social Media)

Sunjay Kapur Property Sona Comstar: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) का 12 जून 2025 को निधन हो गया था. संजय की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स   (Sona Comstar) को लेकर विवाद होता नजर आ रहा है. हाल ही में संजय कपूर की मां ने इस मुद्दे पर बात की थी. वहीं अब संजय की पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा कदम उठाया है. 

प्रिया ने उठाया ये कदम

Advertisment
sunjay kapur (6)
Priya Sachdev Instagram Photograph: (Priya Sachdev Instagram)

Sona Comstar को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रिया सचदेव नेइंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर कर दिया है. प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम तो बदला ही है साथ ही बायो में भी कई बदलाव किए हैं. उन्होंने लिखा- ' 'मां, एंट्रेप्नियोर, इंवेस्टर, सोना कॉमस्टार की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ऑरियस इन्वेस्टमेंट की डायरेक्टर, @sunjaykapur के विजन को आगे बढ़ाते हुए.' बता दें, इससे पहले संजय कपूर की मां रानी ने  सोना कॉमस्टार एनुअल जनरल मीटिंग से पहले संदावा किया कि वो सोना ग्रुप में मैजोरिटी स्टेक होल्ड करती हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ लोग परिवार की विरासत हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

संजय की मां का दावा 

मालूम हो कि संजय की मौत के बाद उनकी मां रानी ने एक लेटर शेयर किया है, जिसमें दावा किया था कि उनके बेटे की मौत की शोक सभा में उन्हें कुछ डॉक्युमेंट्स पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था. हालांकि  कंपनी ने अपनी ओर से भी बयान जारी कर कहा कि सभी निर्णय लागू कॉर्पोरेट कानून और रेग्युलेटरी डेडलाइन के मुताबिक लिए गए हैं. कंपनी की ओर से ये भी कहा गया कि संजय की मां कंपनी के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में लिस्टेड नहीं हैं. वहीं, कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा दा रहा है कि करिश्मा कपूर भी अपना हिस्सा मांग रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें-संजय कपूर की 30 हजार करोड़ संपत्ति विवाद में आया नया मोड, मां बोलीं- 'विरासत नहीं खोनी चाहिए'

Sunjay Kapur Mother Rani Kapur Sunjay kapur priya sachdev priya sachdev Kangana Ranaut on Sunjay Kapur death Karisma Kapoor
Advertisment