/newsnation/media/media_files/2025/05/15/vp3gPdsNGSWOquePn3sB.jpg)
Sunita Ahuja and Govinda
Sunita Ahuja and Govinda: पिछले कुछ समय से गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं. जी हां, लंबे समय से ये खबरें थी कि गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से तलाक ले सकते हैं. वहीं ये खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थीं कि गोविंदा का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. हालांकि, सुनीता आहूजा ने खुद इस तरह की खबरों को नकारा था. उन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. इसी बीच अब सुनीता ने गोविंदा को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. इसके साथ ही सुनीता ने ये भी बताया कि उनकी सास ने अपने बेटे गोविंदा को एक चेतावनी दी थी. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'पता नहीं किसकी नजर लग गई'
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गोविंदा संग अपनी शादी टूटने के रूमर्स को लेकर सुनिया ने कहा, 'पता नहीं किसकी नजर लग गई. मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं जाने दूंगी.' इसके साथ ही इस बातचीत में सुनीता ने ये भी बताया कि कैसे उनके पिता इस शादी के खिलाफ थे.
सुनीता ने कहा, 'वो कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं. वो मेरी शादी में आए भी नहीं. उन्हें पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है, वो चाहते थे कि मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं. उन्होंने मेरे लिए हॉलैंड में एक लड़का भी चुना था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था. मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था. बचपन का वह प्यार ऐसा ही था, हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे.'
गोविंदा की मां ने उन्हें दी थी ये चेतावनी
वही सुनीता आहूजा ने ये भी बताया कि गोविंदा की मां उनके रिश्ते को कितना सपोर्ट करती थीं. सुनीता ने कहा, जब मेरी गोविंदा से शादी हुई, तो वो अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मैं उनसे प्यार करती थीं. आज भी, मैं अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर पर रह रही हूं. वह चाहती थीं कि हम शादी कर लें. उन्होंने गोविंदा से कहा था, 'चीची, अगर तुम सुनीता को छोड़ दोगे, तो तुम भिखारी बन जाओगे.' मुझे ये डायलॉग याद है.'
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी हुईं समांथा, आए दिन शेयर कर रहीं फोटोज, अब कंधे में सिर रखकर दिया पोज