/newsnation/media/media_files/2025/05/15/7c3GZvI69ZUjGKn7sSKi.jpg)
Samantha Ruth Prabhu- Raj Nidimoru
Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: समांथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से करीब 4 साल पहले तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस के लिए वो दौर काफी कठिन था, हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि हसीना अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. हसीना के अफेयर की अफवाह लंबे समय से फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ चल रही है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से दोनों के डेटिंग रूमर्स को और भी ज्यादा हवा मिल गई है, जब से समांथा राज संग अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने राज संग कोजी होकर फोटो शेयर की. जिसके बाद यूजर्स उनका रिलेशन कंफर्म मान रहे हैं.
समांथा-राज के रिलेशन रूमर्स हुए तेज
समांथा पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म शुभम को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में हसीना कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म निर्माता राज निदिमोरु भी साथ नजर आए, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई है. एक्ट्रेस ने अब जो फोटोज शेयर की हैं उसमें हसीना फिल्म शुभम के बैनर के सामने बाकी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में समांथा राज के कंध पर सिर रखकर पोज दे रही हैं. दोनों की ये सेल्फी फ्लाइट की है. वहीं, एक फोटो नें दोनों कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं, जिसमें समांथा अपने फिल्म के किरदार वाले लुक में दिखीं.
रिलेशन कर दिया कंफर्म?
बता दें, इससे पहले भी हसीना राज संग अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों को साथ देख लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. बता दें, समांथा और राज का प्रोफेशनल जुड़ाव द फैमिली मैन सीजन 2 से शुरू हुआ था. सीरीज में एक्ट्रेस ने राजी का किरदार निभाया था. इसके बाद हसीना ने राज के साथ सिटाडेल: हनी बनी में भी काम किया. वहीं, अब दोनों रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में फिर से साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं माधुरी दीक्षित, जानें फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करती हैं मोटी कमाई?