/newsnation/media/media_files/2025/11/01/sunita-ahuja-revealed-about-her-relationship-with-krishna-abhishek-aarti-singh-on-paras-chhabra-podc-2025-11-01-13-16-01.jpg)
Sunita Ahuja Relation with Abhishek and Aarti
Sunita Ahuja Relation with Abhishek and Aarti: सुनीता आहूजा इन दिनों अपने पति गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि बाद में सुनीता ने इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया था. वहीं, इन दिनों सुनीता अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स के जरिए काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इसके साथ ही रियलिटी शोज में भी उनकी अपीरियंस बढ़ गई है, जहां वो अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें खुलकर साझा करती दिखती हैं. अब हाल ही में वो पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट में पहुंची, जहां उन्होंने कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
आरती सिंह को लेकर कही ये बात
आरती सिंह को लेकर सुनीता ने आशीर्वाद देते हुए कहता कि वो बहुत प्यारी बच्ची है और उन्हें आरती के जीवन में केवल खुशियां देखनी हैं. सुनीता ने कहा- 'मैं चाहती हूं कि आरती जल्दी-जल्दी मां बन जाए. उसका बेटा या बेटी जो भी हो, उसे अपनी आंखों से देखूं.' सुनीता ने आरती के प्रति अपना सच्चा स्नेह दिखाते हुए यह भी कहा कि आरती चाहे उनसे दूर रही हो, लेकिन सुनीता के दिल में आरती के लिए हमेशा प्यार ही रहेगा. वहीं, बातचीत के आखिर में सुनीता ने कृष्णा और आरती दोनों के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, कृष्णा और आरती.'
सुनीता के दिल में अब नहीं कोई गिला-शिकवा
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने ये भी कहा कि उनके दिल में आरती और कृष्णा के लिए कोई नराजगी नहीं है और उन्होंने दोनों को माफ कर दिया है. सुनीता ने कहा- 'कृष्णा और आरती दोनों ही उनके अपने बच्चे हैं और दोनों उन्हें बेहद प्यारे हैं. अब मेरी उम्र ऐसी नहीं है कि वो किसी से झगड़ा या मनमुटाव रखें.' सुनीता ने आगे कृष्णा के बारे में बात करते हुए कहा उन्होंने उसे अपने हाथों से पाला है, इसलिए उसकी उनके दिल में एक अलग ही जगह है. वहीं, आरती के बारे में सुनीता ने बताया कि जब वो पैदा हुई थी, तब सुनीता ने अपनी सास से आरती को पालने कि इच्छा जताई थी, लेकिन उनकी सास ने मना करते हुए कहा था कि अभी तुम्हारे और भी बच्चे होंगे. सुनीता आगे कहती है कि, 'मैं सब चीज भूल गई हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे सब बच्चे खुश रहें. सबको आशीर्वाद है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या, नीलम और कुनिका की हरकत पर फूटा सलमान खान का गु्स्सा, सेलेब्स ने भी लगाई फटकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us