/newsnation/media/media_files/2025/12/24/sunita-ahuja-on-govinda-extra-marital-affair-2025-12-24-18-32-55.jpg)
Sunita Ahuja On Govinda Extra Marital Affair
Sunita Ahuja On Govinda Extra Marital Affair: सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस साल अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रही हैं. पति के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर तलाक की अटकलों तक, सुनीता ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है. अब एक बार फिर उन्होंने बातचीत के दौरान इशारों-इशारों में यह स्वीकार किया है कि गोविंदा शादीशुदा होने के बावजूद किसी और को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उस महिला का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है.
'उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए'
ई-टाइम्स से बातचीत में सुनीता आहूजा ने अपने लिए साल 2025 को काफी मुश्किल बताया. उन्होंने कहा, “मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं, क्योंकि मैंने गोविंदा को लेकर कई विवादों के बारे में सुना है कि उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन मुझे पता है कि वो कोई एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेसेस ऐसे काम नहीं करतीं. वो उनसे प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए.”
2026 में बदलाव चाहती हैं सुनीता
सुनीता ने आगे कहा कि 2025 में उनके लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं. बोलीं, “मैं खुश हूं कि मैंने 2025 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, मुझे उसमें सफलता मिली और लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. नफरत करने वाले भी हैं, लेकिन वो उनकी समस्या है.” वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह 2026 में अपनी जिंदगी में क्या बदलाव चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं 2026 में अपनी जिंदगी बदलना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म करें और मैं एक खुशहाल परिवार चाहती हूं.”
‘किसी पुरुष को चौथी महिला रखने का हक नहीं’
सुनीता यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने अपनी बात और साफ शब्दों में रखी. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को यह समझ आएगा कि उनकी जिंदगी में सबसे अहम तीन महिलाएं हैं- उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी. किसी भी पुरुष को अपनी जिंदगी में चौथी महिला रखने का हक नहीं है. यह बात गोविंदा समेत हर आदमी पर लागू होती है.” उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा को अपने आसपास के लोगों से दूरी बनाकर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि कई लोग सिर्फ फायदे के लिए उनके साथ हैं.
सुनीता आहूजा का न्यू ईयर रिजॉल्यूशन
बातचीत के दौरान सुनीता ने अपना न्यू ईयर रिजॉल्यूशन भी साझा किया. उन्होंने कहा, “मैं इस साल दिन-रात काम करना चाहती हूं. जुहू में अपना घर लेना चाहती हूं, अपने लिए एक अच्छी कार खरीदना चाहती हूं और पूरे साल पूरी मेहनत से काम करना चाहती हूं. मैं घर पर बैठकर समय नहीं गंवाना चाहती.”
ये भी पढ़ें: धुंआधार कमाई के बीच मुसीबत में फंसी Dhurandhar, एक डायलॉग की वजह से हाई कोर्ट पहुंचे बलोच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us