/newsnation/media/media_files/2025/12/24/dhurandhar-in-trouble-2025-12-24-16-41-01.jpg)
Dhurandhar In Trouble
Dhurandhar In Trouble: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय खूब सुर्खियां रही है. लेकिन इस समय फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, धुंआधार कमाई के बीच ‘धुरंधर’ विवादों में घिर गई है. बलोच समुदाय के कुछ सदस्यों ने फिल्म के एक डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ-साथ संबंधित डायलॉग को फिल्म से हटाने की अपील की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में इस्तेमाल किया गया यह डायलॉग हेट स्पीच की केटेगरी में आता है और इसके जरिए बलोच समुदाय को निशाना बनाया गया है.
इस डायलॉग को लेकर खड़ा हुआ विवाद
दरअसल, फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए किरदार चौधरी असलम के एक डायलॉग को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है. डायलॉग में कहा गया है, “मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं.”इसी डायलॉग के खिलाफ गांधीनगर निवासी यासीन बलोच और बनासकांठा निवासी अयूब खान बलोच ने हाई कोर्ट का रुख किया है.
कोर्ट से की गई ये मांग
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से मांग की है कि जब तक विवादित डायलॉग को फिल्म के सभी संस्करणों से म्यूट या हटाया नहीं जाता, तब तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को फिल्म के सर्टिफिकेट में बदलाव का निर्देश दिया जाए. साथ ही उन्होंने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि CBFC को फिल्म की दोबारा समीक्षा करने का आदेश दिया जाए, ताकि संविधान और कानून के अनुरूप आवश्यक संशोधन किए जा सकें. इस मामले में बुधवार को सुनवाई निर्धारित है.
विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन
‘धुरंधर’ को लेकर पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं. फिल्म पर प्रोपेगैंडा होने के आरोप लगे हैं और अलग-अलग वर्गों से इस पर प्रतिक्रियाएं आई हैं. हालांकि, इन विवादों के बावजूद फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. फिल्म ने कांतारा: चैप्टर 1 को भी पीछे छोड़ दिया है और ऑलटाइम टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 19 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 590 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 907 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'वो खुद सस्ती साड़ी पहनती हैं', जया बच्चन पर फूटा हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा, खूब सुनाई खरी खोटी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us