'वो खुद सस्ती साड़ी पहनती हैं', जया बच्चन पर फूटा हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा, खूब सुनाई खरी खोटी

Hindustani Bhau Slams Jaya Bachchan: ‘बिग बॉस’ फेम विक्रम जयाराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ पैपराजी पर विवादित कमेंट करने को लेकर जया बच्चन पर भड़क गए हैं.

Hindustani Bhau Slams Jaya Bachchan: ‘बिग बॉस’ फेम विक्रम जयाराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ पैपराजी पर विवादित कमेंट करने को लेकर जया बच्चन पर भड़क गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hindustani Bhau Slams Jaya Bachchan

Hindustani Bhau Slams Jaya Bachchan

Hindustani Bhau Slams Jaya Bachchan: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर पैपराजी के साथ अपने सख्त और रूखे व्यवहार को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं हाल ही में उनके पैपराजी के कपड़ों पर दिए गए एक बयान को लेकर विवाद बढ़ गया. ऐसे में अब इस मामले पर ‘बिग बॉस’ फेम विक्रम जयाराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisment

'वो खुद सस्ती साड़ी पहनती हैं'

एक इवेंट के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन के बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने पैपराजी को भी सलाह दी कि जो लोग उनकी इज्जत नहीं करते, उनके पीछे भागना बंद कर देना चाहिए. हिंदुस्तानी भाऊ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, "वो खुद सस्ती साड़ी पहनती हैं और पैपराजी को गरीब बोलती हैं. कहती हैं कि ये लोग गंदे कपड़े पहनकर आते हैं."

'ऐसे लोगों के पीछे आप लोग जाते ही क्यों हो'

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे लोगों के पीछे आप लोग जाते ही क्यों हो, जहां आपको इज्जत नहीं मिलती. जब आप इन्हें दिखाना बंद कर दोगे, तब इन्हें अपनी अहमियत समझ आएगी. ये लोग आपकी वजह से ही नजर आते हैं.” हिंदुस्तानी भाऊ ने पैपराजी से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उन्हें पहचान दिलाई है, अगर वही लोग उनकी इज्जत नहीं करेंगे, तो इस पर सोचने की जरूरत है.

जया बच्चन का पैपराजी पर बयान

गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में ‘वी द वुमन’ इवेंट में पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत के दौरान पैपराजी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह मीडिया की इज्जत करती हैं, लेकिन पैपराजी से उनका कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है. जया बच्चन ने कहा था, “ये लोग कौन हैं? जो बाहर टाइट और गंदे कपड़े पहनकर मोबाइल हाथ में लेकर खड़े रहते हैं. इन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने से ये किसी की भी तस्वीर खींच सकते हैं और कुछ भी कह सकते हैं.” उनके इसी बयान के बाद यह विवाद और तेज हो गया है और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल Dhurandhar के इस किरदार को देखकर हुए थे दुखी, बोले- 'बुरा लगता है'

Jaya Bachchan Hindustani Bhau
Advertisment