/newsnation/media/media_files/2025/12/24/arjun-rampal-talk-about-dhurandhar-2025-12-24-15-14-37.jpg)
Arjun Rampal talk about Dhurandhar
Arjun Rampal talk about Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. जी हां, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. ‘धुरंधर’ में सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, खासकर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का किरदार निभाया है, जिसे 26/11 हमले के मास्टरमाइंड से प्रेरित बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है, लेकिन इसके कई किरदार रियल लाइफ घटनाओं से इंस्पायर्ड हैं. अर्जुन रामपाल का यह किरदार बेहद खतरनाक और गंभीर अंदाज में दिखाया गया है. वहीं एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार को लेकर बात की है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
'ऐसा किरदार निभाते हैं तो बुरा लगता है'
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने इस किरदार को निभाने के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि मेजर इकबाल का रोल उनके करियर के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक था. अर्जुन ने कहा, “मैं जितनी जल्दी हो सके इस किरदार से बाहर निकलना चाहता था. इसे करने का एक बड़ा कारण यह था कि यह एक खास फिल्म है. किसी घटना को देखना एक बात होती है, लेकिन पर्दे के पीछे क्या-क्या हुआ, उसे जानना एक दर्शक के तौर पर मुझे रोमांचित करता है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब आप ऐसा किरदार निभाते हैं तो अंदर से बहुत बुरा लगता है, क्योंकि आप अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन यही एक अभिनेता का काम होता है और आप उस किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं.”
‘धुरंधर’ का क्रेज
बता दें कि ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए लगभग 20 दिन पूरे होने वाले हैं और फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. फिल्म को लेकर कई तरह की चर्चाएं और विवाद भी सामने आ रहे हैं. किरदारों से लेकर गानों तक, हर पहलू सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 18 दिनों में करीब 571 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो इसकी बड़ी सफलता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस मराठी' में नजर आएंगे प्रणित मोरे? कॉमेडियन ने शो को लेकर तोड़ी चुप्पी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us