'बिग बॉस मराठी' में नजर आएंगे प्रणित मोरे? कॉमेडियन ने शो को लेकर तोड़ी चुप्पी

Pranit More On Entering In Bigg Boss Marathi: ‘बिग बॉस 19’ के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या प्रणित मोरे मराठी वर्जन में भी नजर आएंगे. इसके बारे में उन्होंने खुद बात की है.

Pranit More On Entering In Bigg Boss Marathi: ‘बिग बॉस 19’ के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या प्रणित मोरे मराठी वर्जन में भी नजर आएंगे. इसके बारे में उन्होंने खुद बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pranit More On Entering In Bigg Boss Marathi

Pranit More On Entering In Bigg Boss Marathi

Pranit More On Entering In Bigg Boss Marathi: स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने ‘बिग बॉस 19’ में अपनी दमदार मौजूदगी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो के दौरान उनकी गेम स्ट्रैटेजी के साथ-साथ उनका सेगमेंट ‘द प्रणित मोरे शो’ भी दर्शकों को काफी पसंद आया. प्रणित ने फिनाले तक का सफर तय किया, हालांकि वह सेकंड रनरअप रहे और टॉप 3 में पहुंचकर उनका जीत का सपना अधूरा रह गया. इसके बावजूद उन्होंने टॉप 3 तक पहुंचाने के लिए अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया था.

Advertisment

क्या ‘बिग बॉस मराठी में नजर आएंगे प्रणित मोरे?

वहीं अब ‘बिग बॉस 19’ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रणित मोरे मराठी वर्जन में भी नजर आएंगे. इसी कड़ी में हाल ही में लोकशाही फ्रेंडली को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘बिग बॉस मराठी 6’ में हिस्सा लेंगे. इस सवाल पर प्रणित मोरे ने साफ शब्दों में कहा,
“मैं पहले ही बिग बॉस के घर में करीब चार महीने बिता चुका हूं और वहां बहुत कुछ अनुभव कर चुका हूं. फिलहाल मैं दोबारा बिग बॉस में कदम नहीं रखना चाहता. सच कहूं तो मैंने इस बारे में अभी तक बिल्कुल नहीं सोचा है. हां, अगर कोई ऐसा सेलेब्रिटी होगा जिसे मैं बिग बॉस के घर में देखना चाहूंगा, तो वह मेरे दोस्तों में से कोई होगा.”

रितेश देशमुख करेंगे होस्ट

प्रणित मोरे के इस बयान के बाद ‘बिग बॉस मराठी 6’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. बता दें कि इस बार भी शो को अभिनेता रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस मराठी 6’ की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है. यह शो हर रात कलर्स मराठी पर रात 8 बजे प्रसारित होगा और जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि शो के लिए कई संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार कौन-कौन से चेहरे इस बार ‘बिग बॉस मराठी 6’ के घर में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे.

bigg boss marathi Pranit More
Advertisment