गोविंदा का नाम सुन सुनीता आहूजा ने बनाया मुंह, उनके रिएक्शन पर भड़के एक्टर के फैंस

Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral: सुनीता आहूजा से पैप्स ने गोविंदा के बारे में पूछा तो उन्होंने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया है, जिसके बाद एक्टर के फैंस उनपर भड़क गए हैं

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral,,,

Image Source Social Media

Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. दरअसल, बीती रात सुनीता और उनके बेटे यशवर्धन आहूजा एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे. इस दौरान मां बेटे बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. वहीं जब सुनीता से वहां मौजूद पेप्स ने ये सवाल किया कि गोविंदा सर कहां हैं, तो इसपर सुनीता ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. और तो और इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisment

गोविंदा का नाम सुन सुनीता ने बनाया मुंह

दरअसल बीते दिन 27 मार्च को सुनीता आहूजा ने मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी. इस दौरान एक्टर की पत्नी पीच-टोन्ड सीक्विन्ड को-ऑर्ड सेट पहने दिखाई दी. साथ ही उनके बेटे यशवर्धन ब्लैक शर्ट, ब्राउन शेड्स, क्रीम रंग के ब्लेज़र और मैचिंग पेंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं जब पैप्स सुनीता और उनके बेटे की तस्वीरें क्लीक कर रहे थे तो, उन्होंने एक्टर की पत्नी से पूछा, 'गोविंदा सर कहां हैं?' ये सुनकर सुनीता आड़ा-तिरछा मुंह बनती हुईं नजर आईं.

इसके साथ ही उन्होंने काफी हैरानी से कहा, 'क्या?' इसके बाद वो हंस पड़ी. फिर जब पैप्स ने कहा गोविंदा देरी से एंट्री कर सकते हैं, तो सुनीता ने कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट.’ वहीं जैसे ही वो आगे बढ़ने के लिए तैयार हुईं, तो एक फोटोग्राफर ने कहा, 'पैप्स जोड़ी नंबर 1 एक्टर को मिस कर रहे हैं', तो इसपर सुनीता कहती हैं, 'हमलोग भी कर रहे हैं.' 

भड़के गोविंदा के फैंस

वहीं अब सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ये वीडियो देख गोविंदा के फैंस का सुनीता पर गुस्सा भी फूटा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'माफ करें, लेकिन आप गोविंदा के नाम और विरासत से जाने जाते हैं'. एक दूसरे यूजर ने कहा, 'उन्हें याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वो गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं.' वहीं यूजर ने लिखा, 'उन्होंने सचमुच गोविंदा जी को नजरअंदाज कर दिया, शर्म आनी चाहिए'.

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मोहनलाल, पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ बनी हाईएस्ट ओपनर फिल्म, रचा इतिहास

 

Sunita Ahuja sunita ahuja controversy sunita ahuja husband govinda sunita ahuja troll Govinda And Sunita Ahuja Govinda wife Sunita Ahuja Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment