/newsnation/media/media_files/2025/03/28/C7B6FqQug07irdCnbSdb.jpg)
Image Source Social Media
Govinda Wife Sunita Ahuja Video Viral: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. दरअसल, बीती रात सुनीता और उनके बेटे यशवर्धन आहूजा एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे. इस दौरान मां बेटे बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. वहीं जब सुनीता से वहां मौजूद पेप्स ने ये सवाल किया कि गोविंदा सर कहां हैं, तो इसपर सुनीता ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. और तो और इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गोविंदा का नाम सुन सुनीता ने बनाया मुंह
दरअसल बीते दिन 27 मार्च को सुनीता आहूजा ने मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी. इस दौरान एक्टर की पत्नी पीच-टोन्ड सीक्विन्ड को-ऑर्ड सेट पहने दिखाई दी. साथ ही उनके बेटे यशवर्धन ब्लैक शर्ट, ब्राउन शेड्स, क्रीम रंग के ब्लेज़र और मैचिंग पेंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं जब पैप्स सुनीता और उनके बेटे की तस्वीरें क्लीक कर रहे थे तो, उन्होंने एक्टर की पत्नी से पूछा, 'गोविंदा सर कहां हैं?' ये सुनकर सुनीता आड़ा-तिरछा मुंह बनती हुईं नजर आईं.
इसके साथ ही उन्होंने काफी हैरानी से कहा, 'क्या?' इसके बाद वो हंस पड़ी. फिर जब पैप्स ने कहा गोविंदा देरी से एंट्री कर सकते हैं, तो सुनीता ने कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट.’ वहीं जैसे ही वो आगे बढ़ने के लिए तैयार हुईं, तो एक फोटोग्राफर ने कहा, 'पैप्स जोड़ी नंबर 1 एक्टर को मिस कर रहे हैं', तो इसपर सुनीता कहती हैं, 'हमलोग भी कर रहे हैं.'
भड़के गोविंदा के फैंस
वहीं अब सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ये वीडियो देख गोविंदा के फैंस का सुनीता पर गुस्सा भी फूटा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'माफ करें, लेकिन आप गोविंदा के नाम और विरासत से जाने जाते हैं'. एक दूसरे यूजर ने कहा, 'उन्हें याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वो गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं.' वहीं यूजर ने लिखा, 'उन्होंने सचमुच गोविंदा जी को नजरअंदाज कर दिया, शर्म आनी चाहिए'.