L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मोहनलाल, पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ बनी हाईएस्ट ओपनर फिल्म, रचा इतिहास

L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. ऐसे में फिल्म ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया है.

L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. ऐसे में फिल्म ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
L2 Empuraan Box Office Collection Day 1 Mohanlal Prithviraj Empuraan becomes highest opener film in history......

Image Source Social Media

L2 Empuraan Box Office Collection: बीते दिन मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है.  थ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया है. आइए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं...

Advertisment

आपको बता दें कि ‘एल 2: एम्पुरान’ का पहले दिन का कलेक्शन मलयालम फिल्म के पिछले हाईएस्ट कलेक्शन से दोगुना से भी ज्यादा है, जो मोहनलाल के स्टारडम और जबरदस्त पॉपुलैरिटी को साफ-साफ दिखता है. जी हां, ‘एल 2: एम्पुरान’ ने रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रचते हुए करोड़ों की ओपनिंग की है. तो देर किस बात की, चलिए आपको बताते हैं, फिल्म कितने करोड़ कमाएं.

‘एल 2: एम्पुरान’ की हुई जबरदस्त ओपनिंग  

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2: एम्पुरान’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही इसे पहले दिन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. जी हां, ‘एल 2: एम्पुरान’ को रिलीज के पहले दिन फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही फिल्म की जबरदस्त ओपिंग हुई है. 

शानदार कलेक्शन के साथ खोला खाता 

सैकनिलक के मुताबिक, ‘एल 2: एम्पुरान’ ने भारत में 22 करोड़ रूपये के शानदार कलेक्शन के साथ खाता खोला है. वहीं इसमें फिल्म ने मलयालम भाषा में सबसे ज्यादा 19.45 करोड़ का कलेक्शन किया है और बाकी की कमाई दूसरी भाषाओं से की है. बता दें कि फिल्म ने कन्नड़ में 0.05 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़ और हिंदी में 0.5 करोड़ की कमाई की है.

‘एल 2: एम्पुरान’ बनी मलायम की सबसे बड़ी ओपनर

वहीं इस फिल्म ने पिछली सभी मलयालम फिल्म के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है. पिछले हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन 'द गोट लाइफ' के नाम था. पृथ्वीराज स्टारर ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी और इसने 8.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. 

 ये भी पढ़ें: Birthday Special: बॉलीवुड का वो एक्टर जिसे करिश्मा कपूर से हुआ था इश्क, फिर ऐसा टूटा दिल कि अब तक नहीं की शादी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें box office collection Mohanlal prithviraj Actor Mohanlal L2: Empuraan 'L2 Empuraan' leaked online L2 Empuraan available on Telegram L2 Empuraan Box Office Collection L2 Empuraan Box Office Collection Day 1 Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan
      
Advertisment